बेटी के लेस्बियन होने की सच्चाई को सह नहीं पाए पिता, देसी कट्टे से गोली मारकर की खुदखुशी  

दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– रूढ़िवाद परंपराओं को पीछे छोड़ते हुए हमारे भारत देश ने भी समलैंगिको को जीने की पूरी आजादी दी हैं. समलैंगिक सम्बन्धों ने पहले केवल पाश्चात्य संस्कृति में ही अपनी जगह बनाई थी, लेकिन धीरे-धीरे इसने हमारे देश में भी पैर पसार लिए हैं. कानून ने तो इसे आजादी दे दी हैं, लेकिन आज़ भी भारतीय सभ्यता इसे आसानी से स्वीकार नही कर पा रही है;  जिसके कई दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं.

इसी के चलते हाल ही में दिल्ली के शाहदरा में एक व्यक्ती ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. इस व्यक्ति का नाम बनवारी हैं जिसकी उम्र 60 वर्ष हैं. जब इस शख्स को अपनी लड़की के लेस्बियन होने की बात पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और समाज में शर्मसार होने के डर से उसे यह कदम उठाना पड़ा.

बेटी से बहस के बाद उठाया इतना बड़ा कदम

बताया ज़ा रहा हैं कि शाहदरा के विश्‍वास नगर में रहने वाले बनवारी बेटी के लेस्बियन होने को लेकर पिछले कई दिनों से सदमे में थे. जानकारी के अनुसार मंगलवार को आत्महत्या के पहले घर में बाप-बेटी के बीच काफी झगड़ा हुआ था. गुस्से में बनवारी घर से बाहर कही चले गए थे. उसके लगभग आधे घंटे बाद वे घर लौटे और देशी कट्टे से खुद को गोली मार ली. घायल अवस्‍था में उन्हें अस्‍पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरो नए उन्‍हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही है मामले की जाँच

इस घटना के बाद पुलिस बेटी के लेस्बियन होने की पुष्टि कर घटना की जांच कर रही है. इसके साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. क्योंकि बाप-बेटी के झगड़े को कई बार परिजनों ने भी सुलझाया था. बताया ज़ा रहा हैं कि बनवारी पास के ही एक कब्रिस्‍तान में काम करता था.

घर में थे तनाव के हालात

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को इस घटना के बारे में जानकारी मिली थी. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो खून से लथपथ बनवारी का शव बरामद हुआ. घर में बच्चे, पत्नी के साथ भरा पूरा परिवार था. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद सब अपने काम में व्यस्त थे. बेटी के लेस्बियन होने की खबर से घर में तनाव की स्थिति थी.

पार्टनर के साथ रहने पर अड़ी थी युवती’

पुलिस ने बताया कि बनवारी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी लेस्बियन बनी रहे या एक लड़की से संबंध रखे. यह बात उन्हें अंदर ही अंदर खाए जा रही थी. वहीं,  बेटी अपने महिला पार्टनर के साथ ही रहने पर अड़ी थी.