FATF ने ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान को बरकरार रखा; कार्रवाई की चेतावनी दी

पेरिस: समाचार ऑनलाइन- फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स FATF ने शुक्रवार को पाकिस्तान को ग्रे सूची में बनाए रखने संबंधी अपने फैसले को बरकरार रखा है. यह खबर पाकिस्तान के लिए तिनके को डूबते का सहारा जैसी साबित हुई है.

FATF ने पाकिस्तान को फरवरी 20 तक आतंकियों को दी जाने वाली टेरर फंडिंग व मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक लगाने के संबंध में महत्वपूर्ण औए सख्त कदम उठाने की हिदायत दी है. इतना ही नहीं FATF ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते असरकारी रिजल्ट सामने नहीं आए, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पेरिस में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स का सत्र जारी है, जिसमें लगभग 5 दिनों के विचार-विमर्श के बाद पाकिस्तान के के लिए यह फैसला लिया गया है. हालांकि पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट से बचाने में चीन, तुर्की और मलेशिया का अहम योगदान रहा है. क्योंकि पाकिस्तान  को तीन देशों के समर्थन की जरूरत थी, जो उसे इन तीनों देशों ने दिया. इन देशों ने पाकिस्तान की टेरर फंडिंग को रोकने संबंधी फैसलों की सराहना की है.

बैठक में भारत ने कहा कि इस्लामाबाद ने आतंकी हाफिज सईद को फ्रीज अकाउंट से पैसे निकालने की मंजूरी दी. लिहाजा पाकिस्ताफन को ब्लैक लिस्ट रखा डाला जाना चाहिए.

FATF ने बताया है कि पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी समूहों को फंडिंग को नियंत्रित करने के लिए दिए गए 27 मानकों में से सिर्फ 5 को पूरा किया है.

वहीं FATF की पेरिस में हुई बैठक शामिल हुए में पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्री हम्माद अजहर का कहना है कि, पाकिस्तान ने टेरर फंडिंग को रोकने के लिए निर्धारित 27 मानकों में से 20 को लागू कर दिया है.

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, “सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि FATF पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बनाए रखेगा और पाकिस्तान को चेतावनी देगा कि अगर उसने अपनी पूर्ण कार्य योजना को पूरा नहीं किया तो सख्त फैसला लिया जाएगा.”

बता दें कि FATA द्वारा पिछले साल जून माह में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट रखा गया था।

ब्लैक लिस्ट होता तो हों जाती खाने को मोहताज
दुनिया जानती है कि पाकिस्तान तंगहाली से गुजर रहा है. इसलिए अगर FATF द्वारा पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता तो, उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष, विश्व बैंक और यूरोपीय संघ से पैसा या कर्ज लेना असंभव हों जाता.

visit : punesamachar.com