Fake Police Inspector | पुणे में फ़र्ज़ी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार ; शातिर अपराधी के खिलाफ मुंबई में कई केस दर्ज

पुणे (Pun News), 13 अगस्त : | खुद को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का  इंस्पेक्टर (Fake Police Inspector) बताकर पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) परिसर में लॉज में रुके शातिर अपराधी (Fake Police Inspector) को क्राइम ब्रांच (crime branch) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन उर्फ़ मिलिंद हरिश्चंद्र सावंत (Milind Harishchandra Sawant) (उम्र 37, गांवदेवी, डोंबिवली, ठाणे ) है. उसके पास से बेल्ट, नेमप्लेट और कैप जब्त कर लिया गया है।

पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) के मार्गदर्शन में शहर में ऑपरेशन आल आउट (operation all out) के तहत कार्रवाई जारी है।  क्राइम ब्रांच (crime branch) की टीम जब क्षेत्र में गश्त लगा रही थी तभी फ़र्ज़ी पुलिस अधिकारी (fake police officer) पुणे रेलवे स्टेशन परिसर के लॉज में रुके होने की जानकारी सुरेंद्र साबले, राकेश खुनबे, प्रवीण भालचीम, अशोक शेलार को मिली।

इस जान्काइर के आधार पर पुलिस (Police) ने जाल बिछाकर लॉज पर छापा मारा।  यहां पवन सावंत मिल गया।  जब उससे पहचाना पत्र मांगा गया तो वह इधर उधर की बातें करने लगा।  पूछताछ में पता चला कि वह एक शातिर बदमाश है. मुंबई (Mumbai) के कई पुलिस स्टेशन (police station) में पवन के खिलाफ केस दर्ज है।

यह करवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, डीसीपी अविनाश घाडगे, एसीपी लक्ष्मण बोराटे , सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जयंत राजुरकर, एपीआई संदीप जमदाडे और शोभा क्षीरसागर की टीम ने की।

 

 

———————————————————————————————————————

 

Crime in Wardha | वर्धा जिला के हिंगणघाट में पुलिस पर फायरिंग

वर्धा (Wardha News) – वर्धा (Crime in Wardha) के नंदोरी चौक में दो अज्ञात गुंडों ने बुधवार रात पुलिस जमादार धोटे (Police Jamadar Dhote) को गोली मारने (Firing) की कोशिश की। गनीमत रही कि गोली (Crime in Wardha) लगने से वह बाल-बाल बच गया।

 

Pune Crime | कोंढवा में युवक पर कोयते से जानलेवा हमला; इलाज के दौरान मौत

Suicide | दुखद ! 10 साल की बच्ची हुई अनाथ; पत्नी की आत्महत्या के बाद पति ने भी दी जान