जालंधर को दहलाने की साजिश नाकाम

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन 

पंजाब पुलिस ने दहशत फैलाने की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है। पंजाब पुलिस ने जालंधर से पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है जिनमें से तीन छात्र कश्मीरी हैं। पुलिस ने इनके पास से पांच एके 47 राइफलें बरामद किये है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e1589c5e-cc79-11e8-b453-79c44ce26a87′]

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पांचों छात्रों को बुधवार को एक शैक्षिक संस्थान से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही उनके पास से ये घातक हथियार भी बरामद किए। छात्रों के पास से विस्फोटक सामग्री आरडीएक्स भी बरामद किये है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इन हथियारों एवं विस्फोटक सामग्री से त्योहारों के मौसम में बड़े हमलों को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  पुलिस ने इन छात्रों को सीटी इंस्टीट्यूट शाहपुर के छात्रावास से गिरफ्तार किया है।

खड़की बाजार में धड़ल्ले से निर्माण किए गए अवैध कमानी

[amazon_link asins=’B077N7DDL1,B01N54ZM9W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c5de8ea3-cc7f-11e8-8978-0b2556b68bc4′]

रिपोर्ट के मुताबिक संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि,  करीब 80 से 90 पुलिसकर्मियों ने छात्रावास के कमरा नंबर 94 पर छापेमारी की।  इस दौरान  कश्मीरी छात्रों सहित उनके साथ मौजूद लोगों को गिरफ्तार किया।

इस मामले में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, हॉस्टल में चार बैग से राइफल्स, पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद हुए। पुलिस को आशंका है पकड़े गए छात्र खालिस्तान के कश्मीरी आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि इस बारे में पुलिस अभी तक खुलकर कुछ नहीं बोल रही है।