अतीत में राकांपा के खिलाफ किए गए फडणवीस के ट्वीट हुए वायरल

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा अतीत में किए गए राकांपा के खिलाफ कड़वे ट्वीट्स शनिवार को इंटरनेट पर वायरल हो गए। संबंधित ट्वीट्स में फडणवीस राकांपा के साथ गठबंधन न करने की बात कही है। सरकार बनाने के लिए राकांपा का समर्थन लेने को लेकर 26 सितंबर, 2014 को फडणवीस ने ट्वीट किया था, “भाजपा राकांपा के साथ गठबंधन कभी नहीं, कभी भी नहीं, कदापि नहीं करेगी। यह अफवाह जानबूझकर फैलाई गई हैं। हम विधानसभा में उनके भ्रष्टाचारों का पर्दाफाश करेंगे।”

वहीं अतीत में किए गए उनके ट्वीट्स का एक प्रमुख विषय तत्कालीन कांग्रेस-राकांपा सरकार का भ्रष्टाचार रहा है।

फडणवीस द्वारा किए गए अन्य ट्वीट के अनुसार, “आदर्श (हाउसिंग सोसायटी घोटाला) रिपोर्ट को कैबिनेट ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस राकांपा का भ्रष्ट चेहरा सामने आ चुका है। भाजपा किसी को भी माफ नहीं करेगी। हम कानून और जनता की अदालत में जाएंगे।”

वहीं शनिवार सुबह महाराष्ट्र में राकांपा और भाजपा की गठबंधन सरकार बनने पर उनके पुराने ट्वीट को कई यूजर ने रीट्वीट किया।

एक यूजर ने लिखा, “क्या ख्याल है देव बाबू। हम तुमको पलटू बोले या तुम खुद बोलोगे।”

वहीं एक अन्य ने लिखा, “सर ये ट्वीट तुरंत डिलीट कर दीजिए, नहीं तो मुंह दिखाना मुश्किल हो जाएगा ट्वीटर पर।”

visit : punesamachar.com