फेसबुक, ट्विटर और गूगल पाक से बोरिया बिस्तर समेटने की तैयारी में

समाचार ऑनलाइन –  डिजिटल मीडिया दिग्गज फेसबुक, ट्विटर और गूगल पाकिस्तान में अपनी सर्विस बंद कर सकती है. सोशल मीडिया के लिए जारी किए गए इमरान खान के नए रेगुलेशन को लेकर इन कंपनियों ने आपत्ति जताई है.

इनके ग्रुप एशिया इंटरनेट कोएलिशन ( एआईसी) ने नए नियम पर एतराज जताते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अगर इस कानून में संशोधन नहीं किया गया तो वे पाकिस्तान में अपनी सर्विसेज बंद कर देंगे.

बता दें कि 2010 में स्थापित एआईसी एक इंडस्ट्री एसोसिएशन है और फेसबुक, गूगल, ट्विटर, याहू, ऐपल, अमेज़न और लिंकडिन जैसी इंटरनेट और टेक्नोलॉजी कंपनियां इसकी मेंबर हैं. एआईसी ने कहा कि हम नए रेगुलेशन को लेकर पूरी तरफ खिलाफ नहीं हैं, पाकिस्तान में पहले से ही ऑनलाइन कंटेट के लिए कड़े रेगुलेशन हैं. लेकिन अब तक इंडिविजुअल के फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन और प्राइवेसी से जुड़ी शिकायतों को लेकर सरकार की तरफ से उचित कदम नहीं उठाए गए हैं.

क्या है नए कानून में…

सोशल मीडिया के नए रेगुलेशन के तहत इन कंपनियों को इस्लामाबाद में अपना ऑफिस खोलना होगा, पाकिस्तान में ही डेटा सेंटर भी बनाना होगा.

कानून तोड़ने पर 50 करोड़ का जुर्माना
लोकल सर्वर, कहे जाने पर विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों के अकाउंट बंद करने, धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता का ध्यान रखना होगा. कानून तोड़ने पर 50 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना चुकाना होगा