21 घँटे बाद शांत हुई केमिकल कंपनी में विस्फोट की आग

हादसे के लिए कंपनी के प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ मामला दर्ज
सांसद श्रीरंग बारणे ने की कंपनी के सभी लाइसेंस रद्द करने की मांग
पिंपरी। मशीन नादुरुस्त होने से पिंपरी चिंचवड़ के थेरगांव स्थित केमिकल कंपनी में हुए विस्फोट से लगी भीषण आग पर पूरे 21 घँटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। इस हादसे में सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुई हालांकि कंपनी का काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा विस्फोट से आसपास के घरों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। बहरहाल इस हादसे के लिए पुलिस ने कंपनी के प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं थेरगांव के रहवासी रहे शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे ने पीके मेटल कंपनी के सभी लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।
शनिवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब थेरगांव स्थित पदमजी पेपर मिल के सामने पीके मेटल्स वर्कशॉप नामक केमिकल कंपनी जिसमें पटाखों में इस्तेमाल होनेवाला दारू का निर्माण किया जाता है, में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट से कंपनी में आग लग गई। मैग्नेशियम पाउडर का स्टॉक रहने से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इस दौरान कई और भी धमाके हुए। इन धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा और कंपनी के आसपास के घरों और दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा। पिंपरी चिंचवड़ मनपा दमकल विभाग के जवानों ने करीबन 21 घँटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कंपनी प्रबंधन ने सुरक्षितता के लिहाज से कोई उपाययोजना नहीं किये जाने और लापरवाही बरतने से यह हादसा हुआ और उसकी वजह से आसपास के घरों एवं दूकानों को नुकसान पहुंचा। साथ ही।लोगों की जिंदगियां खतरे में आ गई। इसके लिए पीके मेटल्स वर्कशॉप के प्रबंधक के साथ तेजिंदरकौर प्रितपालसिंग कंधारी (65), प्रितपालसिंग कंधारी (70, दोनों निवासी बाणेर, पुणे) के खिलाफ वाकड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में पुलिस कर्मचारी ज्ञानेश्वर पोपट कौलगे ने शिकायत दर्ज कराई है। सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल लोहार मामले की छानबीन में जुटे हैं।
यहां सांसद श्रीरंग बारणे, जो इसी इलाके के रहवासी हैं, ने थेरगांव की घनी आबादी में शुरू पीके मेटल्स कंपनी के सभी लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। शनिवार को इस कंपनी में हुए विस्फोट की तीव्रता अधिक थी। करीबन तीन किलोमीटर दूर तक क्षेत्र में इसकी गूंज सुनाई दी और लोगों के घरों के कांच टूट गए। आसपास की दुकानों को भी इससे काफी नुकसान पहुंचा है। इस कंपनी के पास कई जरूरी लाइसेंस नहीं रहने की खबर है। इसकी जांच कर सभी लाइसेंस रद्द कर नागरी इलाके में केमिकल कंपनी चलाने और लोगों की जान के लिए खतरा पैदा करने के लिए कंपनी के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग भी सांसद बारणे ने पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त राजेश पाटिल और पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश को भेजे पत्र के जरिये की है।