नई बसों की पार्किंग विवाद में आया स्पष्टीकरण, देखें जवाब

स्वारगेट, 7 नवंबर – नई मीडियम बसों को पीएमपीएमएल के शेवालवाड़ी बस डिपो में पार्किंग करने को लेकर विभिन्न प्रकार के सवाल हड़पसर के नवनिर्वाचित विधायक चेतन तुपे ने गतदिवस लगाए थे. उन बसों के बारे में पीएमपी प्रशासन के ओर से गुरुवार को स्पष्टीकरण देते हुए बताया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से उन बसों को शेवालवाड़ी डिपो में पार्किंग किया गया था.
जरूरत होते हुए बसें पार्किंग कर क्यों रखी गई

बुधवार को शेवालवाड़ी बस डिपो का निरीक्षण करते समय विधायक चेतन तुपे को नई बसें पार्किंग की गई दिखाई दी. इन बसों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. कुछ बसें बंद होने की जानकारी सूत्रों से उन्हेें मिली थी. बसों का वारंटी पीरियड खत्म होने हेतु उन्हें पार्किंग में रखने का आरोप उन्होंने लगाया. नागरिकों को बसों की जरूरत होते हुए बसें पार्किंग कर क्यों रखी गई? यह सवाल भी उन्होंने उठाया था.

इस बारे में पीएमपी प्रशासन ने एक विज्ञप्ति के जरिए स्पष्टीकरण दिया. इसमें उन्होंने कहा कि मीडियम बसें 18 नवंबर 2017 से 15 जून 2018 के दौरान मिली है. वारंटी पीरियड में खराब हुई बसों की टाटा मोटर्स से मरम्मत भी कराई गई है. वारंटी पीरियड में सभी प्रकार की मरम्मत शामिल नहीं होती. इसलिए कुछ मरम्मतें पीएमपी ने स्वयं की. शेवालवाड़ी में पार्किंग की गई बसें खराब नहीं है. इन बसों में आधुनिक आइटीएमएस व अन्य सुविधाओं की सुरक्षा के मद्देनजर तथा पिंपरी और भोसरी डिपो में पार्किंग की जगह अपर्याप्त होने से वहां की बसों को शेवालवाड़ी में पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध होने के कारण रखा गया था. उन बसों को गुरुवार को संबंधित डिपो में भेजा गया है.