जल्द शिवाजीनगर रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण का कार्य शुरू होगा

प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने, स्टेशन तक  सड़क बनाने सहित अन्य सुविधाएं तैयार करने की योजना
पुणे, 13 दिसंबर : समाचार ऑनलाइन – शिवाजीनगर रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाएगा।इसके अंतर्गत एक अतिरिक्त रेल मार्ग तैयार किया जाएगा।प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने, स्टेशन तक  सड़क बनाने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है।यह जानकारी रेलवे प्रशासन ने दी।इस दौरान रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि इन कार्यों के लिए रेलवे स्टेशन परिसर के अतिक्रमण को हटाना आवश्यक है।

पुणे-लोनावला मार्ग में शिवाजीनगर का स्टेशन महत्वपूर्ण माना जाता है।इस स्टेशन पर 11 मेल व एक्सप्रेस गाड़ियां रुकती हैं।लेकिन प्लेटफार्म की लंबाई कम होने की वजह से यात्रियों को चढ़ने और उतरने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में इस प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाना आवश्यक है। इस दृष्टि से रेलवे ने काम शुरू किया है।इसके अलावा परिसर का विकास भी करने की योजना है.

भविष्य में मेट्रो, रेलवे व बस सेवाओं को एक-दूसरे से कनेक्ट करने की योजना है। इसके लिए अतिरिक्त जगह की जरूरत पड़ेगी।अतिरिक्त रेलवे लाइन डाली जाएगी। प्रशासन ने यहां से लोकल सेवा शुरू होने की भी संभावना जताई है, लेकिन फिलहाल यहां किए गए अतिक्रमण के कारण प्रस्तावित काम शुरू नहीं हो पा रहा है। इसलिए इस परिसर के अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया गया है।सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिसें भेजकर जगह खाली करने के लिए कहा गया है।

शिवाजीनगर रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य स्टेशनों के यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने का काम शुरू किया गया है।दापोड़ी, पिंपरी, चिंचवड़, आकुर्डी, देहूरोड, तलेगांव, वडगांव व मलवती स्टेशनों के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी। इस पर 14 करोड़ 50 लाख रुपए के खर्च की उम्मीद है।दापोडी, पिंपरी, चिंचवड़, तलेगांव व वडगांव रेलवे स्टेशन में काम शुरू भी हो चुका है।