Exclusive : 1100 दवाओं की कीमत 80% तक हुए कम, ज्यादा पैसे मांगने पर इन नंबर पर करे शिकायत 

उत्तर प्रदेश : समाचार ऑनलाइन – प्राइस मॉनिटरिंग रिसॉर्स यूनिट में औषधि निर्माण संघ की सहमति के बाद डायबिटीज़, हार्ट, इन्फेक्शन सहित 1100  दवाओं की कीमतों में 50 से 80% तक की कमी की गई है.  अपर मुख्य सचिव डॉ. अनिता भटनागर जैन ने ड्रग इंस्पेक्टरों से कहा है कि हर मेडिकल शॉप पर इस आदेश से जुडी जानकारी चिपकाई जाए ताकि ग्राहक खुद ही मोबाइल पर दवा, ब्रांड का नाम डालकर उसकी कीमत जान सके और फिर भुगतान करे.  31 दिसंबर तक प्रदेश के 8,701 शॉप्स पर यह जानकारी चिपकानी है. उन्होंने कहा कि दाम  में की गई कमी की जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार की जरुरत है. संपर्क के लिए फ़ोन नंबर भी जारी किया गया है.

ऐसे जान सकते है दवाओं के दाम 
www.nppaindia.nic.in या PHARMA SAHI DAAM ऐप पर चेक करे. पहले दवा का नाम और ब्रांड का नाम टाइप करना होगा। इससे दवा की कीमत पता चल जाएगी।
अधिक कीमत मांगने पर यहां करे शिकायत 
अगर कोई मेडिकल शॉप तय कीमत से अधिक दाम मांग रहा है तो टोल फ्री नंबर 1800111255 या खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग उत्तर प्रदेश के नंबर 0522 – 2320552 पर शिकायत कर सकते हैं.