अंततः दापोड़ी में समांतर ब्रिज यातायात के लिए खुला

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी उदघाटन की प्रतीक्षा में रहे दापोडी- बोपोड़ी समांतर ब्रिज सोमवार से यातायात के लिए खुला कर दिया गया। पिंपरी चिंचवड व पुणे महानगरपालिकाओं के संयुक्त तत्वावधान में मुंबई- पुणे हाइवे पर दापोडी स्थित मुला नदी पर बोपोडी व दापोडी को जोड़नेवाले संत ज्ञानेश्वर महाराज ब्रिज का उदघाटन विधायक व भाजपा के शहराध्यक्ष लक्ष्मण जगताप के हाथों किया गया।
इस मौके पर महापौर राहुल जाधव, आयुक्त श्रावण हर्डीकर, सभागृह नेता एकनाथ पवार, स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी, ह प्रभाग अध्यक्ष अंबरनाथ कांबले, नगरसेविका आशा धायगुडे-शेडगे, स्वाती काटे, नगरसदस्य राजू बनसोडे, स्वीकृत सदस्य माऊली थोरात, सामाजिक कार्यकर्ता अमोल थोरात नगरसचिव उल्हास जगताप, सह शहर अभियंता राजन पाटील, मुख्य सूचना व तकनीकी अधिकारी निलकंठ पोमण, कार्यकारी अभियंता श्रीकांत सवणे, प्रमोद ओंभासे, एकनाथ पाटील, सहायक आयुक्त आशादेवी दुरगुडे, आशा राऊत, सुरक्षा अधिकारी उदय जरांडे, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ज्ञानेश्वर सासवडकर, जनसंपर्क विभाग के मुख्य लिपिक रमेश भोसले आदि उपस्थित थे।
दापोडी में बनाये गये संत ज्ञानेश्वर महाराज ब्रिज में साढ़े सात मीटर के दो स्वतंत्र रोड और 1.80 मीटर का स्वतंत्र पादचारी मार्ग, संरक्षण दीवार और ब्रिज की पूरी संरचना मौजूदा आरसीसी ब्रिज के अनुरूप है। इस ब्रिज से मुंबई – पुणे हाइवे पर पुणे और खडकी से पिंपरी जानेवाली लेन पर होनेवाली ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगा। मौजूदा हैरिस ब्रिज, जो सवा सौ साल पुराना है, पर से यातयात का भार कम हो सकेगा। इसके निर्माण पर 22 करोड़ 46 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इसमें पुणे और पिंपरी चिंचवड दोनों मनपाओं का आधा- आधा हिस्सा शामिल है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद काफी दिनों से उदघाटन का इंतजार किया जा रहा था। सत्तादल भाजपा की कोशिश थी कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों इसका उदघाटन कराया जाय। मगर उनकी तारीख न मिलने से स्थानीय स्तर पर ही इसका उदघाटन कर दिया गया।