हेलमेट भी नहीं बचा सका जान; क्रेन की टक्कर में छात्रा की मौत

पुणे। सँवाददाता-क्रेन द्वारा टक्कर मार दिए जाने से हुए हादसे में एक मोपेड सवार छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर सवा 12 बजे के करीब बंडगार्डन में फाइव स्टार सोसाइटी के सामने मेट्रो के निर्माणकार्य के पास यह हादसा हुआ, जिसमें हेलमेट पहने रहने के बाद भी छात्रा की जान न बच सकी। चूंकि क्रेन का पहिया उसके सिर पर से गुजरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत छात्रा का नाम दीक्षा नरहरि ओगले (17, निवासी गोकुल कालोनी, साई पार्क, दिघी, पुणे) है। इस बारे में पुणे की कोरेगांव पार्क पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, दीक्षा लाल रंग की होंडा डियो डीएक्स मोपेड पर बंडगार्डन रोड से येरवडा पुल की ओर जा रही थी। इस रोड पर मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू है। येरवडा पुल की ओर जाने वाली रोड पर फाइव स्टार सोसाइटी के सामने एक क्रेन ने उसकी मोपेड को टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर गई। तब क्रेन के पहिया तले उसका सिर रौंदा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोरेगांव पार्क पुलिस थाने के पुलिस हवलदार अर्जुन कांबले की शिकायत के आधार पर क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता पुणे के केंद्रीय विद्यालय में सांइस की छात्रा थी। क्रेन पुणे मेट्रो के निर्माण स्थल पर अपना काम खत्म कर बाहर जा रही थी। तब यह हादसा हुआ। मृत छात्रा के चाचा ने पुलिस को बताया कि, दीक्षा अपनी मां के लिए दवाई लेने के लिए रूबी हॉल अस्पताल गई हुई थी और उसने खुद का भी चेक-अप भी करवाया था। जब यह घटना घटी तो वह अस्पताल से घर लौट रही थी। चूंकि क्रेन का टायर उसके सिर के ऊपर से गुजरा था, इसलिए उसे हेलमेट भी उसे बचा नहीं सका। क्रेन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही के कारण मौत ) के तहत भी एक मामला दर्ज किया गया है।