भोसरी विधानसभा क्षेत्र को भयमुक्त बनाने के लिए अलग आयुक्तालय की स्थापना

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – विरोधी प्रत्याशी व पार्टियों द्वारा लगातार भोसरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से गुंडागर्दी, दादागिरी हटाने और भयमुक्त माहौल बनाने की बात कह रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए भोसरी के गांव मेला मैदान में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए भाजपा- शिवसेना महायुति के प्रत्याशी विधायक महेश लांडगे ने टिप्पणी की कि, भयमुक्त की बोली बोलनेवाले खुद डंडा लेकर निकलने वाले थे क्या? भयमुक्त भोसरी के लिए ही हमने अलग पुलिस आयुक्तालय शुरू किया है, यह ध्यान में रखें।
सभा के मंच पर सांसद गिरीष बापट, अमर साबले, शिवसेना के उपनेता शिवाजीराव आढलराव पाटील, महापौर राहुल जाधव, पूर्व महापौर नितीन कालजे, पिंपरी चिंचवड मनपा में सदन के नेता एकनाथ पवार, स्थायी समिति सभापति विलास मडेगिरी, भाजपा महिला आघाडी की अध्यक्षा शैला मोळक, युवा मोर्चा के शहराध्यक्ष रवि लांडगे, पिंपरी चिंचवड नवनगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाडे, शिवसेना के सहसंपर्कप्रमुख इरफान सय्यद, जिला महिला संगठक सुलभा उबाले, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर लांडगे, महाराष्ट्र मजूर पार्टी के भाऊसाहेब अडागले आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा लगातार किये जा रहे हमलों का जवाब देते हुए विधायक लांडगे ने कहा कि, उनके सपनों में भी महेश लांडगे ही रहता है, मगर सभा के लिए किराए से लोग लाने पड़ते हैं। शितलबाग पुल के बढ़े हुए ख़र्च के बारे में टिप्पणी कर रहे हैं। तब तो तुम्हारे घर में ही महापौर था, फिर विरोध क्यों नहीं किया। आज हमसे सवाल पूछे जा रहे हैं फिर 2014 के पहले क्या किया, यह क्यों नहीं बताते? शास्तिकर रद्द करने की मांग कर रहे हैं जब इसका विधेयक सभागृह में पेश किया तब मौन क्यों रहे? हमने फिर भी एक हजार वर्ग फीट तक क्षेत्र के लिए शास्तिकर रद्द कर दिखाया। बफर झोन, साढ़े 12 फीसदी जमीन वापसी जैसे मसले हमने ही हल किए। बढ़ती आबादी की जलापूर्ति के लिए आंद्रा, भामा आसखेड योजना हमने ही लायी। कचरे की समस्या को दूर करने के लिए वेस्ट टू एनर्जी योजना हमने ही लायी।