महामारी का विपरीत असर; सालभर की आय में 307 करोड़ की गिरावट

पिंपरी चिंचवड़ मनपा की तिजोरी में 2846 करोड़ जमा
पिंपरी। महामारी कोरोना ने हर आम और खास की कमर तोड़कर रख दी है। पिंपरी चिंचवड़ मनपा भी इससे अछूती नहीं है। आंकड़ों की मानें तो 2020-2021 वित्त वर्ष में मनपा को विभिन्न टैक्स से मिलने वाली सालाना आमदनी में 307 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज हुई है। संपत्ति कर, कंस्ट्रक्शन परमिशन, एलबीटी, जीएसटी, पानीपट्टी, आकाश चिन्ह परमिशन आदि विभागों के जरिए मनपा को मात्र 2846 करोड़ रुपए की आय मिली है। जबकि 2019- 2020 इस वित्त वर्ष में 3153.8 करोड़ रुपए की आय मिली थी। उसकी तुलना में इस वर्ष 307.8 करोड़ रुपए की आय घट गई है। इससे मनपा का आर्थिक नियोजन गड़बड़ाने के आसार नजर आ रहे हैं।
मनपा को वित्त वर्ष 2019-2020 में जीएसटी, एलबीटी से 1709.76 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। वित्त वर्ष 2020-21 में इसमें 13 करोड़ 72 लाख की कमी आयी है और इसने 1696 करोड़ 4 लाख की आय अर्जित की है। संपत्ति कर के राजस्व में वृद्धि हुई है। पिछले साल 401.94 करोड़ रुपये का संपत्ति कर जमा हुआ था। जो इस साल आय 447 करोड़ 70 लाख रही है। लेखा विभाग में विभिन्न जमा डिपॉजिट पर ब्याज से 140 करोड़ 48 लाख रुपये कमाए गए हैं। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में ब्याज से मिलनेवाला राजस्व 291.81 करोड़ रुपये था। कंस्ट्रक्शन परमिशन विभाग से 2019-20 में 586.53 करोड़ रुपये की आमदनी मिली थी। इस साल यह आमदनी घटकर 380.47 करोड़ रुपये रह गई है।

इसके अलावा मनपा को पूंजीगत जमा से 49 करोड़ 5 लाख रुपये, पानीपट्टी यानी वॉटर टैक्स से 44 करोड़ 15 लाख रुपये, भूमि और जिंदगी विभाग से 3 करोड़ 29 लाख रुपये, स्काई साइन लाइसेंस विभाग से 4 करोड़ 20 लाख रुपये और अन्य विभागों से 87 करोड़ 75 लाख रुपये की आय मिली हैं। सभी विभागों से वित्तीय वर्ष 2020-21 में पालिका के खजाने में 2846 करोड़ रुपये का राजस्व जमा हुआ है।