‘WhatsApp’ इस्तेमाल करने का मजा हुआ दोगुना, यूजर्स को मिलेंगे ‘यह’ 4 नए फीचर्स

समाचार ऑनलाइन- लोकप्रिय चैटिंग एप WhatsApp में कुछ ने फीचर्स जोड़े गए हैं. पुराने वर्जन को अपडेट करने के बाद, आप नए फीचर्स का यूज कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि, कंपनी WhatsApp के इस्तेमाल को और दिलचस्प बनाने के लिए कुछ विशेष फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है.

फ़िंगरप्रिंट और फेसलॉक फ़ीचर
व्हाट्सएप के फिंगरप्रिंट और फेसआईडी फीचर का इस्तेमाल कर आप व्हाट्सएप ओपन कर सकते हैं. इसके अलावा कई प्रकार के डाटा को हाईड करने के ऑप्शन्स भी इसमें मौजूद हैं.

कॉन्जेक्यूटिव वाईस मैसेज फीचर
WhatsApp ने यह एक नया फीचर पेश किया है, जो आपको एक पंक्ति में सभी वाईस मैसेजों को सुनने की सुविधा देता है. पहले प्रत्येक मैसेज पर क्लिक करके, इसे सुना जा सकता था. लेकिन अब एक मैसेज के बाद एक मैसेज सुना जा सकेगा. यह स्वचालित उया ऑटोमेटिक रूप से चलेगा.

फेसबुक स्टोरी इंटीग्रेशन फीचर
इस नए फीचर के साथ, उपयोगकर्ता अपने व्हाट्सएप स्टेटस को सीधे फेसबुक पर पोस्ट कर सकते हैं. इसके लिए ‘शेअर टू फेसबुक’ विकल्प मौजूद है, जिससे facebook पर स्टेटस अपने आप चला जाता है.

ग्रुप इनवाइट फ़ीचर –
इस व्हाट्सएप फीचर की वजह से कोई भी किसी व्यक्ति को बिना उसकी अनुमति के ग्रुप में शामिल नहीं कर सकता है. इसके लिए Nobody ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यदि किसी ग्रुप में जोड़ने के लिए नोटिफिकेशन आता है और उसे आप एक्सेप्ट करते हैं, तभी कोई आपको ग्रुप में जोड़ सकेगा.

visit : punesamachar.com