इंग्लैड क्रिकेट टीम के कप्तान इयॉन मॉर्गन पर एक मैच का निलंबन, बाकी खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना

ब्रिस्टल : समाचार ऑनलाईन – आईसीसी के वर्ल्ड रैकिंग में नंबर एक इंग्लैड क्रिकेट टीम का जबर्दस्त परफॉरमेंस का दौर जारी है। पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज 2-0 से जीत ली है।  तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान द्वारा बनाए गए 359 के विशाल स्कोर को इंग्लैड टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इंग्लैड ने केवल 44.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाकर मैच जीत लिया।इस जीत की खुशी मनाने को लेकर इंग्लैड पर मैच रेफरी ने पानी फेर दिया। इयॉन मॉर्गन को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।
धीमी गति से गेंदबाजी पर एक मैच का निलंबन
ब्रिस्टल में हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने धीमी गति से गेंदबाजी की थी। इसके बाद रेफरी ने इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मार्गन पर कार्रवाई करते हुए एक मैच के निलंबित करने के साथ एक मैच फीस के 40 फीसदी रकम का जुर्माना लगाया है। केवल इयॉन मॉर्गन हीं नही बल्कि इंग्लैड टीम के अन्य खिलाड़ियों की भी मैच फीस से 20 फीसदी रकम काटने की सजा दी गई है।इयॉन मॉर्गन के नेतृत्व धीमी गति से गेंदबाजी कराने के मामले में इस तरह की यह दूसरी कार्रवाई है।
तीसरा वनडे भी जीता इंग्लैड
तीसरे एकदिवसीय मैच में बेअयर स्टोक के शतक की बदौलत इंग्लैड ने 6 विकट से जीत हासिल की। इस विजय के अलावा टीम ने इस सीरीज को 2-0 से भी जीत लिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के 151 रनों की विश्व रिकॉर्ड पारी व्यर्थ गई। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाया।  इंग्लैड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेअर स्टोल को मैच ऑफ द मैच मिला।