Enforcement Directorate | ED के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह जल्द ही हो सकते हैं भाजपा में शामिल

नई दिल्ली (New Delhi) : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के वरिष्ठ अधिकारी रहे राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) जल्द ही भाजपा (BJP) में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो आईपीएस अधिकारी राजेश्वर सिंह (IPS officer Rajeshwar Singh) भाजपा के प्रमुख नेताओं से लगातार चर्चा (Enforcement Directorate) कर रहे हैं।

 

राजेश्वर सिंह के कार्यकाल में एयरसेल-मैक्सिस, 2-जी स्पेक्ट्रम, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले जैसी कई हाईप्रोफाइल मामले (high profile cases) की जांच हुई।

 

 देश को आपकी जरूरत

 

राजेश्वर सिंह की बहन और वकील आभा सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि देश सेवा करने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के लिए ईडी (ED) में कार्यरत मेरे भाई राजेश्वर सिंह को बहुत-बहुत बधाई। देश को आपकी जरूरत है। वीआरएस के वक्त वह ईडी लखनऊ जोन के (Additional Director ED Lucknow Zone) संयुक्त निदेशक के रूप में कार्यरत थे। राजेश्वर सिंह 2009 में उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) से प्रतिनियुक्ति पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) में शामिल हुए थे। वह यूपी के सुल्तानपुर जिले के पखरौली के मूल निवासी हैं। हालांकि वे आगामी विधानसभा चुनाव में कहाँ से लड़ेंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

 

पी.चिदंबरम के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में राजेश्वर की महत्वपूर्ण भूमिका

 

राजेश्वर ने भ्रष्टाचार मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) और उनके बेटे कीर्ति चिदंबरम (Kirti Chidambaram) के खिलाफ जांच और कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

 

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी राजेश्वर सिंह के पास कानून और मानवाधिकार की डिग्री है। वर्ष 2018 में राजेश्वर के खिलाफ जांच की गई, लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी को उनके खिलाफ गलत काम करने का सबूत नहीं मिला है।

 

 

Gulabrao Patil | ‘नारायण राणे को सूक्ष्म उद्योग विभाग मिलते ही उनकी आंखें भी सूक्ष्म हो गई’; गुलाबराव पाटिल ने साधा निशाना

Harshvardhan Jadhav | केंद्रीय मंत्री दानवे, कराड के खिलाफ दर्ज करें मामला : हर्षवर्धन जाधव