भोसरी में अतिक्रमण व अनियमित पार्किंग ने ट्रैफिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई

भोसरी : समाचार ऑनलाईन –  पिंपरी-चिंचवड़ में सड़कें चौड़ी हो गई हैं, मगर अतिक्रमण, हाथगाड़ियां, हॉकर्स तथा पार्किंग समस्या के चलते सड़कें संकरी हो गई हैं. ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता की वजह से स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. भोसरी में फ्लाईओवर के नीचे हाथगाड़ियों व पार्किंग से ट्रैफिक जाम रहता है. पिंपरी स्थित डॉ. आंबेडकर चौक व शगुन चौक तथा चिंचवड़ स्थित चापेकर चौक में हमेशा ट्रैफिक जाम रहता है. पुणे-नासिक हाई-वे पर ट्रैफिक कम करने की दृष्टि से कासारवाड़ी एवं भोसरी में बड़े-बड़े फ्लाईओवर बनाए गए हैं. फ्लाईओवर के नीचे स्थानीय यातायात के लिए फोर लेन रोड बनाया गया है. ट्रैफिक विभाग एवं प्रशासन की उपेक्षा के चलते इस सड़क पर पार्किंग एवं हाथगाड़ियों का कब्जा हो गया है. सड़क का आधे से ज्यादा हिस्सा अतिक्रमण से भरा रहता है. इस वजह से भोसरी में ट्रैफिक जाम ही रहता है.

फुटपाथ पर हाथगाड़ियों का कब्जा

भोसरी-चाकण रोड पर प्राइवेट गाड़ियां सड़क पर ही रोकी जाती हैं तथा किनारे बनाए गए फुटपाथ पर हाथगाड़ियों व हॉकर्स के कब्जे से उसका उपयोग करना संभव नहीं रहता. रिक्शा ड्राइवर भी रिक्शा यहीं खड़ी करते हैं. इस वजह से पीएमपीएमएल बसों एवं प्राइवेट गाड़ियों को परेशानी होती है. भोसरी परिसर में बड़ी संख्या में कंपनियां हैं. कंपनियों के कर्मचारी इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर इस समस्या को कौन हल करेगा?

गैरकानूनी तरीके से गाड़ियां पार्क करने वालों पर कार्रवाई : अरुणराव ओंबासे

भोसरी ट्रैफिक विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर अरुणराव ओंबासे ने कहा, ङ्गट्रैफिक पुलिस द्वारा लापरवाही से पार्क की जाने वाली गाड़ियों पर रोज कार्रवाई की जा रही है. सभी रिक्शा ड्राइवरों को निर्धारित जगहों पर ही रिक्शा खड़ी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. नियम का उल्लंघन करने वाले सभी ड्राइवरों पर कार्रवाई की जा रही है.फ