Encounter Specialist Pradeep Sharma | शिवसेना के जनसंपर्क कार्यालय पर जेल में बंद प्रदीप शर्मा का फोटो 

विरार (Virar News), 7 अगस्त : Encounter Specialist Pradeep Sharma | विरार में प्रमोद दलवी (Pramod Dalvi) दवारा खोले गए जनसंपर्क कार्यालय (public relations office) पर तलोजा जेल में बंद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा (Encounter Specialist Pradeep Sharma) का फोटो लगाए जाने की वजह से शिवसेना (Shiv sena) में खलबली मच गई है। दलवी नालासोपारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Nalasopara Assembly Constituency) के संगठक होने की वजह से इस घटना को खास माना जा रहा है। नालासोपारा निर्वाचन सत्र से शिवसेना ने आखिरी वक़्त में नालासोपारा के बविआ के विधायक क्षितिज ठाकुर के खिलाफ प्रदीप शर्मा को चुनाव में उतारा था।  लेकिन इस चुनाव में प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) हार गए थे।

 

इसके बाद वे नालासोपारा निर्वाचन क्षेत्र में कभी  नज़र नहीं आये।  प्रमोद दलवी को प्रदीप शर्मा का दाहिना हाथ माना जाता रहा है. उनके दवारा खोले गए जनसंपर्क कार्यालय (public relations office) पर प्रदीप शर्मा की फोटो लगाए जाने से शिवसैनिकों में चर्चा शुरू हो गई है।

वसई तालुका के स्थानीय शिवसैनिक वर्सेज बाहरी का विवाद है।  आज भी यहां शिवसैनिकों (Shiv Sainik) का नेतृत्व नहीं है।  इसलिए कहा जाता है कि शिवसैनिक प्रमोद दलवी को दूर रखा गया है।  मनसुख हिरेन मामले में शामिल होने के सबूत मिलने के बाद पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा को एनआईए (NIA) ने गिरफ्तार (Arrest) किया था।  वह फ़िलहाल एनआईए की कस्टडी में है।

जबकि प्रमोद दलवी (Pramod Dalvi)  शिवसेना नालासोपारा विधानसभा संगठक (Shiv Sena Nalasopara Assembly Organizer) के रूप में कार्यरत है।  उनसे पिछले महीने ईडी ने चार बार पूछताछ की थी।  ऐसा होने के बावजूद शिवसेना के लिए  मुश्किल खड़ी करने वाले प्रदीप शर्मा का फोटो बैनर पर लगाए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।

इस मामले में पालघर जिला संपर्क नेता विधायक रवींद्र फाटक ( Ravindra Phatak) से पूछा गया तो उन्होंने पहले तो कहा कि यह पुरानी फोटो है।  बाद में कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।  जानकारी लेकर बताएंगे . ऐसे में शिवसेना में सब कुछ सही नज़र नहीं आ रहा है।

आने वाले चुनाव में बविआ को पराजित कर मनपा में भगवा फहराने का सपना देख रही शिवसेना को प्रदीप शर्मा के फोटो का फायदा होता है या नुकसान? यह आने वाले कुछ दिनों में नज़र आ जाएगा।

 

 

 

Chandrakant Patil | चंद्रकांत पाटिल का प्रदेशाध्यक्ष पद जाएगा ? ; फडणवीस ने कहा……

Bharatiya Janata Party | भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का विवाद दिल्ली दरबार पहुंचा, चंद्रकांत पाटिल को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाने के पार्टी में चल रही लॉबिंग