SBI के पुराने होम लोन ग्राहकों की EMI घटेगी 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पुराने होम लोन ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। इन ग्राहकों की ईएमआई जल्द कम हो सकती है। बैंक अपने पुराने होम लोन ग्राहकों को आरबीआई द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती का फायदा देने का विचार कर रही है।

लिंक्ड लेंडिंग रेट पर कर्ज देने का भी विचार
पुराने ग्राहकों को रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट पर कर्ज देने का भी विचार बैंक कर रही है।सरकार अगर मान गई तो अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कुछ व्यवस्था की जाएगी जिससे दूसरी तिमाही में ग्राहकों की मांग बढ़ने बढ़ने का विश्वास एसबीआई ने जताया है।

चालू वित्त वर्ष में बैंक 12 प्रतिशत विकास की उम्मीद 
एसबीआई ने जुलाई में होम लोन के लिए रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट देने की शुरुआत की। इसका सीधा फायदा केवल नये ग्राहकों को दिया जाना था। एसबीआई बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा, मौजूदा ग्राहकों को इस स्थिति का लाभ देने के की संभावना पर हम विचार कर रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में बैंक 12 प्रतिशत विकास करेगी, ऐसा बैंक को विश्वास है।