महाराष्ट्र में आपातकाल 2. 0 ; भाजपा नेता ने महाराष्ट्र सदन के बाहर लगाया उद्धव ठाकरे-इंदिरा गांधी का पोस्टर

मुंबई, 5 नवंबर : रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर अर्णब गोस्वामी को अन्वय नाईक आत्महत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है।  इस गिरफ़्तारी की तुलना भाजपा दवारा 1975 में इंदिरा गांधी दवारा लगाए गए एमरजेंसी से की जा रही है।  अब भाजपा नेता तेजिंदरपाल  बग्गा ने दिल्ली  महाराष्ट्र सदन के बाहर राज्य में आपातकाल 2.0 का दावा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का पोस्टर लगाया है।

पेशे से वास्तु विशारद अन्वय नाईक ने अलीबाग में आत्महत्या कर ली थी।  इसी मामले में रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर अर्णब गोस्वामी को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।  रायगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर भाजपा दवारा उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।  विरोधीपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की इस घटना की तुलना आपातकाल से की है।
दिल्ली  भाजपा नेता तेजिंदरपाल बग्गा ने महाराष्ट्र सदन के बाहर महराष्ट्र में आपातकाल 2. 0 लगाने का दावा किया है।  महाराष्ट्र सदन के बाहर इस दावे के तहत उद्धव ठाकरे और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का पोस्टर लगाया गया है।  लिखा गया है कि आपातकाल 2. 0 का स्वागत है।
क्या है मामला 
मुंबई में 52 वर्षीय  इंटीरियर डिज़ाइनर रहे अन्वय नाईक ने 5 मई 2018 को अलीबाग के कावीर में आत्महत्या की थी।  इस मामले में अलीबाग पुलिस स्टेशन में अर्णब सहित  तीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज है।  अर्णब और अन्य दो के पास पैसे के बकाये को लेकर अन्वय निराश हो चुके थे। इस घटना के बाद उनकी 73 साल की मां का भी शव घर से मिला था।
बताया जाता है कि मामले में कोई सबूत नहीं मिलने की वजह से केस बंद कर दिया गया था। लेकिन इस मामले की जांच फिर से करने की अपील अन्वय नाईक की पत्नी रक्षता ने की थी. उसके बाद ही राज्य सरकार ने यह कार्रवाई की है।