पुणे में साढ़े तीन करोड़ के हाथी दांत बरामद

पुणे। संवाददाता : समाचार ऑनलाईन – हाथी दांत की तस्करी के मामले में पुणे पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे दो हाथी दांत बरामद किए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दांतों की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। बुधवार की रात सिंहगड रोड पर पु. ल. देशपांडे गार्डन के पास यह कार्रवाई की गई।
आदित्य संदीप खांडगे (19, निवासी देहूफाटा, पुणे), ऋषिकेश हरिश्चंद्र गायकवाड (28 निवासी विवेकानंद नगर, वाकड, पुणे), अनिकेत चंद्रकांत अष्टेकर (26, निवासी नगर कल्याण रोड, अहमदनगर), अमित अशोक पिस्का (28, निवासी सामलवाडा, अहमदनगर) ऐसे गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं।
दत्तवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देविदास घेवारे के मुताबिक, पुलिस को सिंहगड रोड पर पु. ल. देशपांडे गार्डन के पास के बस स्टॉप पर हाथी दांत की खरीद-फरोख्त होने की खबर मिली थी। इसके अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक कुलदीप संकपाल, हवलदार फुलपगारे, घोटकुले, यादव, गाढवे, सुतकर, राऊत, वाबलेे, लोहार के साथ वन विभाग की टीम ने यहां जाल बिछाया। बस स्टॉप के पास खड़े चारों लोगों से पूछताछ की। उनमें से एक के पास सैक बैग थी, उसकी तलाशी लेने पर उसमें हाथी दांत मिले।
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उनके पास से बरामद हाथी दांत में से एक हाथी दांत का वजन 886 ग्राम और लंबाई 33 सेमी एवं दूसरे दांत का वजन 998 ग्राम व लंबाई 35 सेमी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने ये हाथी दांत कहाँ व किसके पास से लाये और यहां किसे बेचनेवाले थे? इसकी छानबीन शुरू हैं।