इलेक्ट्रो ईएचएक्स 20फ स्मार्ट साइकिल लांंच

पुणे : समाचार ऑनलाइन – हीरो साइकिल्स द्वारा ङ्गइलेक्ट्रो ईएचएक्स 20फ स्मार्ट साइकिल की सुराणा साइकिल्स में प्रभावशाली तरीके से लांचिंग की गई. यहां इलेक्ट्रो के डायरेक्टर आदित्य मुंजाल उपस्थित थे. वेस्टर्न लुक की पसंद रखने वालों तथा साइकिलिंग का पैशन रखने वालों के लिए यह साइकिल स्वास्थ्य मे लिए लाभदायक होेने के साथ प्रदूषण मुक्त भी रहेगी. यामाहा कंपनी की मोटर एवं पैडलिंग करने से चार्ज होने वाली बैटरी इस साइकिल की विशेषता है.

ट्रेनिंग तथा आफ्टरसेल्स सर्विस प्रदान किए जाने की क्षमता वाले देश के सिर्फ पांच शहरों में ही यह साइकिल लांच की गई है. पुणे में सह सम्मान सुरणा साइकिल्स को दिया गया है. सुराणा साइकिल्स के संचालक रीतेश एवं संकेश जयंतीलाल सुराणा द्वारा साइकिल की लांचिंग पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां आदित्य मुंजाल, हीरो साइकिल्स के एरिया सेल्स मैनेजर अभिषेक शर्मा, इलेक्ट्रो विभाग के वेस्ट जोन एरिया सेल्स मैनेजर लवी जैन तथा रीतेश एवं सारिका सुराणा उपस्थित थे. इस मौके पर आदित्य मुंजाल को पुणेरी पगड़ी, दुपट्टा एवं भगवान श्री गणेश की मूर्ति प्रदा कर पुणेरी पद्धति से सम्मानित किया गया.

इलेक्ट्रो ईएचएक्स 20 एक मिड इलेक्ट्रिक साइकिल है. इसमें पूर्ण एनर्जी मोटर से प्राप्त होती है. आमतौर पर मोटर पिछले पहिए के साथ लगाई जाती है, मगर इस साइकिल में मोेटर पैडल के बीच में लगाई गई है. साइकिल चलाने के दौरान पैडलिंग की जाए तो बैटरी चार्ज होतेे लगनी है. इससे पहियों को ज्यादा ऊर्जा मिलती है कम पैडलिंग में ज्यादा फासला तय किया जा सकता है. इसके लिए यामाहा कंपनी की विशेष मोटर लगाई गई है. फिलहाल ङ्गइलेक्ट्रो ईएचएक्स 20फ की लांचिंग सिर्फ दिल्ली, बंगलुरु, मुंबई एवं पुणे में की जा रही है. ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में प्रतिमाह ढाई हजार साइकिलें बनाई जा रही हैं. साइकिल के कुछ स्पेयर पार्ट्स का इंपोर्ट यामाहा कोलेबरेशन के माध्यम से किया जा रहा है, मगर शीघ्र ही उनका उत्पादान स्थानीय स्तर पर किए जाने की योजना कंपनी ने बनाई है. अन्य शहरों की तुलना में बंगलुरु में इन साइकिलों की मांग सर्वाधिक है.

ङ्गइलेक्ट्रो ईएचएक्स 20फ के आकर्षक फीचर्स
* मिड ड्राइव मोटर द्वारा चलने वाली 250 वॉट्स की साइकिल
* पैडलिंग के जरिए चार्ज करने के पाद पैडलिंग में 80% कमी
* लीथियम बैटरी फुल चार्जिंग के बाद 60 से 70 किलोमीटर तक चलेगी
* साइकिल की रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित
* एल्युमिनियम 6061 एलॉय की फ्रेम
* साइकिल का वजन 23 किलो : 100 किलो तक भार वहन में सक्षम