केंद्रीय गृहमंत्री के हैलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए काट दी 20 गांवों की बिजली

केंद्रीय गृहमंत्री के हैलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए काट दी 20 गांवों की बिजली

सतना : एजेंसी

वीआईपी कल्चर को खत्म करने को लेकर लगातार की जा रही घोषणा जमीन पर आकर धराशाई हो ही जाती हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले में सामने आया जहां केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हेलिकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग के लिए बिजली विभाग ने 12 घंटे तक 20 गांव की बिजली काट दी।

हांलाकि जिला प्रशासन ने अखबारों में ज्ञापन देकर बाकायदा इसकी जानकारी दी। इसमें कहा गया था कि, राजनाथ सिंह के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए करीब 24 घंटे तक बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है। जब गांवों के लोगों ने इसका पुरजोर विरोध किया तब सतना में शहीद ठाकुर रणमत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने आए खुद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को इस मामले में दखल देना पड़ा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

इन दिनों में सतना का तापमान 40 डिग्री के पार है और ऐसी भीषण गर्मी में गांवों की बिजली काटने से ग्रामीणों का पारा और भी चढ़ गया। रविवार को जब ग्राणीणों ने बिजली विभाग के बाहर प्रदर्शन किया, तब जाकर उनके गांवों में बिजली की सप्लाई शुरू की गई। असल में जब गृह मंत्री को इस बारे में पता चला तो उन्होंने सड़क रास्ते से कोठी नगर जाने का फैसला किया और साथ ही स्थानीय प्रशासन को तुरंत इलाके में बिजली सप्लाई करने के निर्देश भी जारी किए गये।