Electric Vehicle Charging Station | दादर में इलेक्ट्रिक वाहन के लिए चार्जिंग स्टेशन, राज्य का पहला स्टेशन होने का मनपा ने किया दावा

मुंबई (Mumbai News) : बेस्ट उपक्रम और मनपा अधिकारियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) लेने के बाद अब सार्वजनिक पार्किंग में इन वाहनों के लिए चार्जिंग की सुविधा (Electric Vehicle Charging Station) मनपा (Municipal Corporation) के माध्यम से की गई है। दादर (Dadar) (पश्चिम) में राज्य का पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station) मंगलवार से शुरू किया गया है। इसका लोकार्पण पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Environment Minister Aaditya Thackeray) के हाथों किया गया।

 

दादर (पश्चिम), प्लाज़ा सिनेमा हॉल के पास मनपा के सार्वजनिक गाड़ी स्टैंड (public cart stand) (कोहीनूर) के दूसरे मंजिल पर इलेक्ट्रिक वाहन के चार्जिंग के लिए सुविधा की गई है। यहाँ पार्किंग व चार्जिंग इन दोनों सुविधा एक ही जगह उपलब्ध कराई गई है। इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicle) कि संख्या अधिक होने से परिसर में चार्जिंग स्टेशन (charging station) शुरू करने के लिए अभ्यासपूर्ण सर्वेक्षण कर सार्वजनिक गाड़ी स्टैंड की जगह पर सुविधा उपल्बध कराए, ऐसा निर्देश मुख्यमंत्री ठाकरे ने दिया था।

 

ऐसा होगी चार्जिंग सुविधा

 

-एक ही समय सात इलेक्ट्रिक वाहनों का चार्जिंग संभव, इसमे से चार फास्ट चार्जर होंगे, हर चार्जर से साधारण रूप से एक घंटे में एक वाहन, इस तरह से एक घंटे में एक ही समय में 4 वाहन चार्ज हो सकते हैं।

 

-इसके अलावा तीन चार्जर स्लो चार्जर है। इसके द्वारा एक वाहन चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगता है।

 

– इस जगह पर इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) चार्ज करने के लिए प्रति यूनिट 15 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। खास बात यह है कि चार्जिंग स्टेशन (charging station) सप्ताह के 7 दिन 24 घंटे खुले रहेंगे।

 

इलेक्ट्रिक वाहनों का फायदा

 

इलेक्ट्रिक वाहन अंशत: या पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक पर चलता है। इस गाड़ी में इंधन (fuel) खपत न के बराबर होता है। इसलिए यह पर्यावरण के अनुकूल है।

 

दादर में पार्किंग की सुविधा

 

दादर (पश्चिम), सार्वजनिक पार्किंग में अब प्रतिदिन 24 घंटे में 72 इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज हो सकते हैं। इस पार्किंग में कार वाशिंग सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध है।

इस पार्किंग में वाहन चार्ज करने के लिए या धोने के लिए इंतजार करते समय ड्राइवर लॉन्ज में आराम कर सकते हैं। यहाँ पर चाय-नाश्ते की सुविधा सशुल्क उपलब्ध होगी।

 

 

Enforcement Directorate | ईडी की बड़ी कार्रवाई, ‘इस’ पूर्व विधायक की 234 करोड़ की संपत्ति जब्त

Anti Corruption Pune | पुणे में महिला क्लर्क 3450 रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की जाल में फंसी, मची खलबली