विधान परिषद् चुनाव से तय होगा महाविकास आघाडी का भविष्य

अकोला, 17 नवंबर विधान परिषद् में प्रतिनिधित्व करने के लिए स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की पांच सीटों के लिए लड़ाई शुरू हो गई है।  पांचों सीटों पर महाविकास आघाडी और भाजपा में कांटे टक्कर की संभावना है।  इस चुनाव में महाविकास आघाडी की ताकत पता चलेगी। भविष्य के चुनाव को देखते हुए यह महत्वपूर्ण साबित होगा।

राज्य के नागपुर, औरंगाबाद व पुणे स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अमरावती और पुणे के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा ने अलग से उम्मीदवार खड़ा किया है।  जबकि इन पांच निर्वाचन क्षेत्र में से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पुणे व औरंगाबाद सीट पर राष्ट्रवादी और नागपुर सीट से कांग्रेस लड़ रही है।
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र पुणे के कांग्रेस व अमरावती की सीट पर सेना ने उम्मीदवार उतारा है।  इस चुनाव में महाविकास आघाडी की जीत हुई तो आगामी चुनाव में महाविकास आघाडी की ताकत आजमाने का मौका महाविकास आघाडी को मिलेगा।  इस दृष्टि से यह चुनाव महत्वपूर्ण है।
भाजपा में सब कुछ फडणवीस 
स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की पांच सीटों के लिए भाजपा के उम्मीदवार तय करने का काम पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा गया है।  ऐसे में फडणवीस की जगह और मजबूत हो गई है।  खासकर नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार तय करने में फडणवीस की भूमिका महत्वपूर्ण रही जिसके बाद साफ हो गया कि उनका शब्द अंतिम है।