महाराष्ट्र में सियासत तेज, एकनाथ शिंदे बने शिवेसना विधायक दल के नेता, करेंगे राज्‍यपाल से मुलाकात

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दल की बैठक में पार्टी ने अहम फैसला लेते हुए एकनाथ शिंदे को पार्टी विधायक दल का नेता चुना है। आदित्य ठाकरे की अगुवाई में सभी चुने गए विधायक के साथ ही एकनाथ शिंदे, दिवाकर राउते, सुभाष देसाई और शिवसेना को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से साढ़े तीन बजे मुलाकात करेंगे।

इससे पहले चर्चा थी कि विधायक दल के नेता के लिए आदित्य ठाकरे का नाम प्रस्तावित किया जाएगा, लेकिन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए खुद आदित्य ने एकनाथ शिंदे के नाम का प्रस्ताव रखा। बता दें कि इससे पहले बुधवार को बीजेपी विधायक दल की भी बैठक हुई थी, जिसमें देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था।

 

कौन है एकनाथ शिंदे –
एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। ये ठाणे के कोपरी-पंचपखाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं। बता दें कि एकनाथ शिंदे इस विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार2004, 2009 और 2014 में शिवसेना के टिकट पर विधायक चुने गए हैं। विधायक चुने जाने से पहले एकनाथ शिंदे ठाणे महानगर पालिका में दो बार के कार्यकाल तक नगर सेवक रहे। इसके अलावा तीन साल तक पॉवरफुल स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य रहे। इनका जन्म  9 फरवरी 1964 को महाराष्ट्र में हुआ। शिवसेना ने इनको कोपरी-पंचपखाड़ी सीट से उम्मीदवार घोषित किया था ।

संजय राउत ने दी चेतवानी, बच्चा पार्टी न समझें –
बैठक से पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमें ‘बच्चा पार्टी’ समझने की भूल न करें। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 288 सदस्यों वाली विधानसभा में 105 सीटें होने पर भला कहीं सत्ता मिलती है। उन्होंने कहा, ‘हम अपने वादे से पीछे नहीं हटे हैं। वादे से पीछे हमारा मित्र पक्ष (बीजेपी) हटा है। हम अपनी मांग जारी रखेंगे।’ शिवसेना को मुख्यमंत्री पद न देने के देवेंद्र फडणवीस के बयान पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘105 सीटों से सरकार बनती है क्या? अगर बनती है तो वे जाकर सरकार बना लें।’

 

अठावले को नहीं 50-50 का फॉर्मूला मंजूर –
रिपबल्किन पार्टी ऑफ इंडिया के चीफ रामदास अठावले ने कहा कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को साफतौर पर बहुमत मिला है। बुधवार को देवेन्द्र फडणवीस विधायक दल का नेता चुने गए हैं। हमने सिर्फ उनके ही नाम का समर्थन किया है क्योंकि वे ही सिर्फ हमारी तरफ से रनर हैं। राम दास अठावले ने कहा कि वे चाहते हैं कि पांच साल तक के लिए सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री बनाया जाए।

visit : punesamachar.com