जलगांव : पुणे समाचार ऑनलाइन – मैंने कुछ समय पहले ऐसे ही मज़ाक में कहा था कि तुम मेरे पीछे ईडी लगाओगे तो मैं तुम्हारी सीडी लगाउंगा। अभी तो सच में उन्होने मेरे पीछे ईडी लगा दिया है। इसलिए अब मुझे सीडी लगाना ही पड़ेगा। अब बस सीडी लगाने का काम बाकी है। किसी का नाम न लेते हुए राष्ट्रवादी नेता एकनाथ खडसे ने भाजपा को चुनौती दी है।
भाजपा के पूर्व मंत्री गिरीश महाजन के मतदान क्षेत्र जामनेर में जयंत पाटिल की उपस्थिती में हुए कर्यक्रम में खडसे ने यह चुनौती दी है। भाजपा छोड़ कर राष्ट्रवादी में प्रवेश करने के बाद एकनाथ खडसे ने कहा था कि मेरे पीछे अगर ईडी लगायी तो मैं सीडी लगाउंगा। इसके बाद सच में उन्होने सीडी लगा दी है। इसलिए अब मैं सीडी लगाने का काम करूंगा। ऐसा कह कर खडसे ने कुछ बडा करने का इशारा दिया है।
राज्य के जलसम्पदा मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल की राष्ट्रवादी परिवार सम्वाद यात्रा शुरू है। अभी वो जलगांव जिले में हैं। इस दौरे के दौरान जामनेर में सम्वाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में खडसे ने भाजपा को चुनौती दी है।
Comments are closed.