Eknath Khadse | एकनाथ खडसे को झटका; ED ने जब्त की 5 करोड़ की संपत्ति

मुंबई (Mumbai News) : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने राष्ट्रवादी नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) की संपत्ति को जब्त कर लिया है। पता चला है कि लोनावला और जलगांव में खडसे की संपत्तियां जब्त की गई है। यह कार्रवाई पुणे (Pune) में भोसरी एमआईडीसी भूमि खरीद मामले (Bhosari MIDC Land Purchase Case) में की गई है। जब्त की गई संपत्ति की कुल कीमत पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है। एएनआई (ANI) ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी (Eknath Khadse) दी है।

 

भोसरी जमीन खरीद मामले से एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पिछले कुछ दिनों से ईडी एकनाथ खडसे और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है। खडसे के दामाद को एक मामले में गिरफ्तार (Arrest) किया गया था। उसका नाम गिरीश चौधरी (Girish Chowdhary) है। ईडी ने फेमा, 1999 के प्रावधानों के तहत पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (NBFC) के पेमेंट गेटवे सहित बैंक खातों और वर्चुअल खातों में रहे 106.93 करोड़ रुपये जब्त किए थे।

 

2016 में एकनाथ खडसे और उनके दामाद गिरीश चौधरी (Girish Chowdhary) ने पुणे के भोसरी में जमीन (Pune Bhosari Land Scam) खरीदने का आरोप है। जमीन का बाजार मूल्य 31 करोड़ रुपये था, लेकिन गिरीश ने 3 करोड़ रुपये में संपत्ति खरीदी। जमीन का मालिकाना हक MIDC के पास था। एकनाथ खडसे उस समय राजस्व मंत्री थे। गिरीश को बहुत कम कीमत पर जमीन दी गई थी। ईडी (ED) गिरीश के 3 करोड़ रुपये के सही स्रोत की जांच कर रही है।

 

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मंत्रालय (Ministry) से झोटिंग कमेटी की गोपनीय रिपोर्ट गायब हो गई है। मंत्रालय की इस गोपनीय रिपोर्ट के गायब होने से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि खडसे ने अपने पद का दुरुपयोग किया। इस बीच बाद में बताया गया कि झोटिंग कमेटी की रिपोर्ट मिल गई है।

 

 

Narayan Rane | आम व्यपारियों को लेकर नारायण राणे ने कही बड़ी बात

Army exam paper leak मामले में 2 मेजर सहित 8 लोगों की जमानत याचिका खारिज