Eknath Khadse News | एकनाथ खड़से की पत्नी मंदाकिनी को भी ईडी का समंस, दामाद की गिरफ़्तारी के बाद सास-ससुर रडार पर

मुंबई (Mumbai News) , 9 जुलाई : राष्ट्रवादी (Nationalist) नेता एकनाथ खड़से (Eknath Khadse News) से ईडी कार्यालय (ED Office) में करीब 9 घंटे पूछताछ की गई। पुणे (Pune) के भोसरी एमआईडीसी जमीन खरीदी मामले (Bhosari MIDC land purchase case) में उनके दामाद गिरीश चौधरी (Girish Chowdhary) की गिरफ़्तारी (Arrest) के बाद खड़से से पूछताछ की गई। खड़से (Eknath Khadse) के साथ उनकी पत्नी मंदाकिनी खड़से (Mandakini Khadse) को भी ईडी (ED) ने समन भेजा था। यह जानकारी सामने आई है। लेकिन मंदाकिनी खड़से (Mandakini Khadse) ने ईडी (ED) से समय मांगा है।

एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) की पत्नी मंदाकिनी खड़से (Mandakini Khadse) भी भोसरी एमआईडीसी (Bhosari MIDC) के जमीन खरीदी मामले में पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय (ED Office) में हाज़िर होने का समन भेजा था। एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) के पूछताछ के दिन यानी 7 जुलाई को मंदाकिनी को हाज़िर होने का आदेश दिया गया था। लेकिन उन्होंने निवेदन देकर 14 दिनों का वक़्त मांगा है। लेकिन ईडी (ED) ने इसका अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

खड़से से 9 घंटे पूछताछ

एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) से 8 जुलाई की सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक पूछताछ की गई। इसके बाद वह ईडी (ED) से कार्यालय से बाहर निकले। इस दौरान खड़से मीडिया से बातचीत करने से बचते रहे। ईडी (ED) के कार्यालय से निकल कर वह सीधे घर के लिए रवाना हो गए। उनके वकील ने मीडिया को ईडी दवारा की गई पूछताछ के बारे में बताया। इस दौरान वकील ने कहा कि ईडी जितनी बार कहेगी उतनी बार वह हाज़िर होंगे।

एकनाथ खड़से के वकील ने क्या कहा ?

उन्होंने बताया कि ईडी के कार्यालय में एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) से पूछताछ की गई। पूछताछ में हमने हर तरह से सहयोग किया। इस दौरान उनसे सम्पत्ति को लेकर विस्तार से पूछताछ की। ईडी (ED) ने स्टेटमेंट की सत्यता की जांच की। इसके अलावा ईडी (ED) को जो डॉक्युमेंट्स चाहिए था वह उन्हें 10 दिनों में जमा करने के बारे में बताया गया है। ईडी को जब भी पूछताछ की जरुरत होगी हम हाज़िर होने के लिए तैयार है। ईडी ने भोसरी (Bhosari) की जमीन को लेकर पूछताछ की उन्हें पूरी जानकारी दी गई है।

पूछताछ से पहले खड़से (Eknath Khadse News) ने क्या कहा था

इस कार्रवाई के पीछे राजनीतिक दुश्मनी की बदबू आ रही है। मैंने पार्टी बदली, भाजपा (BJP) को छोड़कर राष्ट्रवादी (Nationalist) में आया.

इसके बाद मेरी जांच शुरू की गई। राजनीतिक उद्देश्य से यह कार्रवाई चल रही है।

नाथाभाऊ (Nathabhau) को परेशान करने के लिए यह षड़यंत्र चल रहा है.

जलगांव में भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं के बीच व्हाट्सअप ग्रुप पर अभी कुछ होने वाला है, यह मैसेज घूम रहा है।

ऐसे में यह सब कुछ राजनीति से प्रेरित नज़र आ रहा है। लेकिन मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं।

 

 

Narayan Rane | अन्याय सहन नहीं करने के स्वाभाव के कारण राणे शिवसेना से बाहर आ गए, पवार ने की थी प्रशंसा

 

Monsoon Update | महाराष्ट्र में बारिश की जोरदार वापसी, ऑरेंज अलर्ट जारी