Eknath Khadse News | बड़ी खबर ! एकनाथ खड़से को झटका ; दामाद गिरीश चौधरी को ईडी ने गिरफ्तार किया 

भोसरी (Bhosari News), 7 जुलाई : भोसरी जमीन घोटाला मामले (Bhosari land scam case) में एकनाथ खड़से (Eknath Khadse News) के दामाद गिरीश चौधरी (Girish Chowdhary) को मंगलवार की रात ईडी (ED) ने गिरफ्तार (Arrest) का लिया है।  इस घटना से खड़से (Eknath Khadse) को बड़ा झटका लगा है।

भोसरी जमीन घोटाला मामले (Bhosari land scam case) में खड़से ने युति सरकार में राजस्व मंत्री पद (revenue minister post) गंवाया था. इस मामले में खड़से से पूछताछ भी की गई थी।  खड़से की बेटी शारदा को भी ईडी (ED) ने पूछताछ के लिए बुलाया था।  इसके बाद उनके दामाद गिरीश चौधरी (Girish Chowdhary) को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।  कल दिन भर गिरीश चौधरी (Girish Chowdhary) से पूछताछ  की गई थी।

गिरीश चौधरी को रात में गिरफ्तार (Arrest) किये जाने की जानकारी ईडी ने आज सुबह दी।  ऐसे में अब एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) की मुश्किलें बढ़ सकती है। खड़से का कहना है कि उन्हें झोटिंग समिति ने क्लीनचीट दी है।  लेकिन अपने पद का दुरूपयोग करते हुए उन पर जमीन खरीदने का आरोप लगा था।  बाद में यह  जानकारी सामने आई कि जमीन एमआईडीसी (MIDC) की थी।

दूसरी तरफ राष्ट्रवादी (nationalist) के अमोल मिटकरी ने कहा है कि भाजपा के 12 विधायकों के निलंबन के बाद की यह प्रतिक्रिया है।

उन्होंने कहा है कि ऐसा ही कुछ होने वाला था।  क्योंकि ईडी (ED) भाजपा (BJP) की प्रेमिका है।

उसका विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है।

सीडी अब नाथाभाऊ (Nathabhau) के सामने आया है।

 

 

 

 

 

 

 

Monsoon Update | महाराष्ट्र में मानसून की वापसी के संकेत, 3 दिन पुणे सहित इन जिलों में बारिश की संभावना

 

Monsoon Session | कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे छगन भुजबल, कही ‘ये’ बातें