Maharashtra politics News | खडसे की ED जांच के बाद राष्ट्रवादी मंत्री ने दी भाजपा को चेतावनी

मुंबई (Mumbai News) : ऑनलाइन टीम – (Maharashtra politics News) राज्य के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी (Nationalist) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) को कल ईडी (ED) जांच का सामना करना पड़ा था। उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई। भोसरी प्लॉट घोटाले (Bhosari plot scam)  में जांच हुई थी। खडसे (Eknath Khadse) ने महसूस किया कि जांच बदले की भावना से की जा रही है। बाद में राज्य मंत्री नवाब मलिक (Nawab malik) ने भी भाजपा (BJP) को चेतावनी दी। मलिक ने कहा, ‘अगर इस तरह की एजेंसी को पीछे लगाकर राजनीतिक (Political) गणित बदलने की कोशिश की गई तो ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। (Maharashtra politics News)

जिस मामले में ईडी (ED) एकनाथ खडसे (Eknath Khadse)  से पूछताछ कर रही है, उसी के आधार पर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) का मानसिक रूप से परेशान किया था। इस मामले की न्यायिक जांच (judicial investigation) भी की गई। अब ईडी के जरिए यह जांच जानबूझकर गलत इरादों और राजनीतिक मंशा से की जा रही है। अगर बीजेपी (BJP) को लगता है कि वह इन तंत्रों के जरिए लोगों पर दबाव बनाकर राजनीतिक गणित बदल देगी, तो यह बीजेपी की गलतफहमी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि इस व्यवस्था से कोई नहीं डरता।

“ईडी (ED) या अन्य एजेंसियों द्वारा कितनी भी पूछताछ की जाए, सच्चाई आज न कल सामने आएगी ही।

एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) इन पूछताछ में एजेंसी के साथ सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कुछ भी नहीं किया है। इसलिए वह डरते नहीं हैं। यंत्रणा का दुरुपयोग करना यह भाजपा (BJP) का काम है।

सिर्फ महाराष्ट्र (Maharashtra) ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी विपक्ष पर यंत्रणा के माध्यम से उनके मन में डर पैदा करने का दबाव बनाया जा रहा है, ” ऐसा आरोप नवाब मलिक ने लगाया है।

 

 

Pimpri Chinchwad News | 15 दिन के बाद पवना डैम इलाके में बारिश, 24 घंटे में 25 मिली मीटर की बारिश

 

Kalyan Singh | उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत गंभीर