Eknath Khadse | स्वाथ्य बिगड़ने के कारण एकनाथ खडसे की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द! ईडी की जांच में उपस्थित रहेंगे क्या… इस पर रहेगी नजर

मुंबई (Mumbai News): ऑनलाइन टीम – राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) के नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) ने आज सुबह संवाददाता सम्मेलन बुलाया था। हालांकि अब स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है। इसलिए प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) की जांच के लिए वो उपस्थित रहेंगे क्या, इस पर सबकी नजर रहेगी। भोसरी (Bhosari) स्थित जमीन गैरव्यवहार मामले में गुरुवार एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) के दामाद गिरीश चौधरी (Girish Chowdhary) को ईडी (ED) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। उसके बाद ईडी ने एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) को समंस भेजा है। उन्हे गुरुवार को सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए कहा है।

भोसरी (Bhosari) स्थित जमीन लेनदेन में भ्रष्टाचार (Corruption) करने का आरोप पुणे (Pune) के व्यवसायिक हेमंत गावडे ने किया था। भोसरी स्थित जमीन की कीमत लगभग 40 करोड़  था लेकिन सिर्फ 3.75 करोड़ रुपये में खडसे परिवार को बेचने का आरोप है। यह जमीन खरीदने के लिए चौधरी के बेंचमार्क बिल्डकॉन कंपनी क पांच कंपनियों से पैसे मिले थे।

इस पांच कंपनियों को ईडी (ED) ने पहले ही समन भेजा है। हालांकि इसे की रिस्पॉन्स नहीं मिला। बाद में पता चला कि सभी कंपनियों को फर्जी कंपनी की बात सामने आई है। इसलिए इस लेनदेन में मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) होने का खडसे परिवार पर आरोप है। इसमे दामाद गिरीश चौधरी (Girish Chowdhary) को गिरफ्तार (arrest)  किया गया है।

उन्हे कोर्ट (Court) ने 12 जुलाई तक की कस्टडी दी है।

अब ईडी (ED) को सीडी लगाएंगे कहनेवाले एकनाथ खडसे को ईडी ने समन भेजा है।

इसलिए अब एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) जांच के लिए हाजिर रहेंगे क्या और ईडी (ED) आगे क्या कार्रवाई करेगी, इस पर सबकी नजर रहेगी।

 

 

 

Ashadhi Ekadashi 2021 | आषाढ़ी एकादशी में पंढरपुर में मान के दस पालकी को जाने की परमिशन, हाई कोर्ट का निर्णय

 

Fire at CBI | CBI हेडक्वाटर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेट की कई गाड़ियां मौजूद