Girish chaudhary | खड़से की मुश्किलें बढ़ी ; दामाद गिरीश चौधरी की कस्टडी और बढ़ाई गई 

मुंबई (Mumbai News),  पुणे समाचार : 15 जुलाई : (Girish chaudhary) राष्ट्रवादी कांग्रेस के सीनियर लीडर एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) के दामाद गिरीश चौधरी (Girish Choudhary) की ईडी कस्टडी (ED Custody) 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।  ईडी ने कोर्ट को बताया था कि जमीन की खरीदी से चौधरी के सीधे जुड़े होने के कारण आगे की जांच और अधिक पूछताछ के लिए और कस्टडी की जरुरत है।  इसके बाद कोर्ट ने ईडी की कस्टडी बढ़ा दी है। तीन दिन पहले 12 जुलाई को मुंबई के पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) ने 15 जुलाई तक ईडी की कस्टडी बढ़ाई थी।  इसके बाद गुरुवार को सुनवाई के बाद फिर से ईडी (ED) की कस्टडी बढ़ा दी गई है।

 

खड़से के दामाद गिरीश चौधरी (Girish Choudhary) को ईडी ने 6 जुलाई को गिरफ्तार (Arrest) किया था।  इस मामले में एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) सहित उनकी बेटी शारदा से भी ईडी ने पूछताछ की है। खड़से के दामाद को गिरफ्तार किये जाने के बाद ईडी ने एकनाथ खड़से को भी समन भेजा था।  इसके बाद ईडी ने खड़से से 8 घंटे पूछताछ की थी।  उस वक़्त ईडी ने साफ किया था कि जब-जब जरुरत पड़ेगी पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा।  गुरुवार को खड़से के दामाद की ईडी कस्टडी (ED Custody) बढ़ाये जाने से खड़से की मुश्किलें अभी भी कम होती नज़र नहीं आ रही है।

 

कहा जा रहा है खड़से से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर उनके दामाद से  पूछताछ किया जा रहा है. इसी वजह से ईडी (ED) ने गिरीश चौधरी की ईडी कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी। सूत्रों से जानकारी मिली है कि किसी भी समिति ने खड़से को क्लीनचीट नहीं दी है। खड़से ने इस मामले में गोपनीयता की शपथ भंग की है। सूत्रों के मुताबिक उन पर मंत्री पद (ministerial position) का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगा है।

यह कार्रवाई दुश्मनी निकालने के लिए (Girish chaudhary)

 

खड़से से 8 जुलाई को करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी।  लेकिन खड़से पर की गई यह कार्रवाई राजनीतिक दुश्मनी की वजह से करने का आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने लगाया था।

 

 

 

Pune Jabalpur Trains | पुणे और जबलपुर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल सेवा का विस्तार

Praniti Shinde | विधायक प्रणिती शिंदे को मिलेगा मंत्रिपद !