कल शिक्षकों से बात करेंगे शिक्षामंत्री, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तिथि हो सकती है जारी 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : कोरोनाकाल में आनलॉक हो रही जिंदगी के सबसे अहम मुकाम अब स्कूल-कॉलेज साबित होने जा रहे हैं। अगले वर्ष होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर लगातार विचार जारी है। इसी परिप्रेक्ष्य में  शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षकों के साथ  कल 22 दिसंबर को बात करने वाले हैं। इससे पहले यह संवाद 17 दिसंबर को होनी थी। शिक्षा मंत्री मंगलवार को शाम 4 बजे वेबिनार के जरिए परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों से बातचीत करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तिथि भी कल जारी हो सकती है।

निशंक ने शिक्षकों को संबोधित अपने ट्वीट में कहा, मैं आपके साथ 22 दिसंबर को शाम चार बजे सार्थक वार्ता को लेकर आशान्वित हूं। शिक्षक साथियों,  कृपया अपने प्रश्न हैश टैग #EducationMinisterGoesLive के साथ ट्वीट कर पूछें। मुझे उनका जवाब देने में खुशी होगी।’

बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आगामी बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर 10 दिसंबर को छात्रों के साथ उनकी विभिन्न चिंताओं एवं सवालों पर चर्चा की थी। निशंक ने कहा था कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में निर्णय करने के लिये विभिन्न पक्षकारों के साथ चर्चा प्रगति पर है, और जल्द ही उनके सुझावों के आधार पर इसकी घोषणा की जाएगी।  सीबीएसई पहले ही साफ कर चुका है कि परीक्षाएं पेन पेपर मोड में ही आयोजित की जाएंगी।