मनपा स्कूलों के विद्यार्थियों के ‘गीत मंच’ कार्यक्रम को शिक्षा विभाग ने दी मंजूरी

पिंपरी:समाचार ऑनलाइन – पिंपरी-चिंचवड़ मनपा स्कूलों के विद्यार्थियों के कला गुणों को प्रोत्साहन देने के लिए मनपा स्कूलों में हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को आनंददायी शिक्षा के तहत ‘गीत मंच’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इससे जुड़े प्रस्ताव को शिक्षा समिति ने मंजूरी दे दी है।
आनंददायी शिक्षा के तहत ‘गीत मंच’ कार्यक्रम में छात्र प्रार्थना, समूह गीत, पोवाड़ा, कथा वाचन व स्फूर्ति गीत जैसे पारंपरिक गीतों का अभ्यास करेंगे। गायन क्षेत्र से जुड़े जाधववाड़ी स्कूल के सुरेश मिसाल व प्रसिद्ध उदघोषिका शैलेजा गायकर व हार्मोनियम बजाने वाले पिंपले निलख स्कूल के धर्मेन्द भांगे विद्यार्थियों को संगीत की शिक्षा देंगे।
शिक्षा से विद्यार्थियों को आनंद मिलना चाहिए। नीरस अध्ययन से विद्यार्थी तैयार नहीं होंगे। विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक  विकास होना जरूरी है। इस कार्यक्रम में हार्मोनियम, तबला व ढोलकी का इस्तेमाल कर विद्यार्थियों को संगीत का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मनपा के सभी स्कूलों में चरणबद्ध रूप से कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। शिक्षा समिति ने बताया कि कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के लिए सामाजिक मंच तैयार होगा और उन्हें अपने कला गुणों को आगे बढ़ने और विकास करने के मौके मिलेंगे। इससे स्कूली कामकाज में कोई परेशानी नहीं आएगी। इसी शर्त पर शिक्षा विभाग ने यह परमिशन दी है।