PMC बैंक घोटाले में ED ने मुंबई की 6 जगहों पर की छापामार कार्रवाई!

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाले के सिलसिले में ED ने द्वारा 6 स्थानों पर छापे मारे की गई है. इससे पहले, पुलिस ने हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) के दो डायरेक्टर्स को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही कंपनी के लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये भी जब्त किए हैं. सरकार द्वारा इन दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था.

गुरुवार की गई गिरफ्तारी

क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 4355.43 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के संबंध में सोमवार को FIR दर्ज की  थी. पश्चात् कल कथित मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बैंक के लोन संबंधी मामलों में धोखाधड़ी करने के आरोप क्राइम ब्रांच ने राकेश वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन को गिरफ्तार किया है. पिता और पुत्र से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है और घोटाले से जुड़ी हर चीज की जांच की जा रही है.

visit : http://punesamachar.com