ईडी ने कई शहरो में मारे छापे, सोने की तस्करी का पर्दाफाश, 39 किलो सोना-चांदी जब्त

नई दिल्ली, 18 फरवरी – ईडी कुछ शहरो में सोना तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़े सर्राफा कारोबारियों के ठिकानो पर छापे मारकर 3. 75 करोड़ की  नकदी और 39 किलोग्राम सोना चांदी जब्त किया है. यह छापेमारी जयपुर, कोलकाता और चेन्नई शहर के विभिन्न जगहों पर की गई हैं.

ईडी की ऒर से इस संबंध में बताया गया कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों  से जानकारी मिली थी कि जयपुर के महाराजा ज्वैलर्स, भागवत  ज्वैलर्स और लाड़ीवाला एसोसिएट्स चेन्नई के हर्ष बोथरा और बांका बुलियंस प्राइवेट लिमिटेड आदि से तस्करी की सोना की छडे खरीद रहे थे.

कोलकाता से जयपुर पहुंची थी

ईडी के अनुसार इस खबर पर काम करने पर पता चला कि सोने की छड़ी की तस्करी और उन्हें जयपुर पहुंचाने में कई लोग शामिल थे.

विभिन्न ठिकानो पर छापेमारी

ईडी ने बताया कि जयपुर, कोलकाता और चेन्नई के विभिन्न ठिकानो पर छापेमारी में 3. 75 करोड़ रुपए की भारतीय और विदेशी मुद्रा, 26. 97 किलोग्राम सोने की छड़ी और 12. 22 किलोग्राम चांदी के साथ अपराध से जुड़े दस्तावेज मिले है. जब्त किये गए इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल उपकरणों की अभी जांच नहीं हुई है. इनसे अवैध लेनदेन के बारे में जानकारी मिल सकती है.