परमबीर सिंग के आरोपों की जांच ईडी कर सकता है, बढ़ने वाली है गृहमंत्री देशमुख की मुश्किलें?

मुंबई : तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंग ने गृहमंत्री अनिल देशमुख और महाविकास आघाड़ी सरकार पर लेटर बम का बड़ा विस्फोट किया है। इसके साथ हि अब इस प्रकरण में ईडी के हस्तक्षेप की संभावना है। गृहमंत्री द्वारा पुलिस अधिकारी को मुंबई से महीने में 100 करोड़ वसूली करने का टार्गेट देने का आरोप लगाने के पीछे के आर्थिक कनेक्शन की जांच होने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए गृहमंत्री देशमुख व राज्य सरकार की परेशानी बढ़ने वाली है।

परमबीर सिंग द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सचिन वाझे को 100 करोड़ वसूली का टार्गेट दिया गया था। यह पत्र राज्यपाल को आज दिए जाने की बात परमबीर सिंग ने कही है। इसलिए अब इसके पीछे के सारे आर्थिक कनेक्शन जांचने के लिए इस मामले को ईडी के पास भेजे जाने की संभावना है। इसी तरह आरोप की गंभीरता को देखते हुए ईडी खुद ही इस मामले की जांच कर सकता है। परमबीर का जवाब दर्ज करने के बाद मामला भी दर्ज किया जा सकता है। इस बारे में विपक्ष द्वारा शिकायत देने पर भी ईडी इस मामले को अपने हाथ में ले सकता है।