अर्थव्यवस्था आएगी पटरी पर, प्रधानमंत्री खुद देंगे ध्यान 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  देश की अर्थव्यवस्था को गति देने पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. इस मुद्दे पर चकित करने वाला निर्णय आने वाले दिनों में लिए जाने की संभावना है. फ़िलहाल अर्थव्यवस्था की हालत बेहद ख़राब है. इस गाडी को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार टैक्स सुधार व रोजगार निर्माण के मद्देनज़र बड़ा चकित करने वाला निर्णय लेने की तैयारी में है।  इसकी शुरुआत आज यानी सोमवार से होने की संभावना है.

प्रधानमंत्री देशवासियों से संवाद करेंगे 
संकट में फंसे उधोगों को विशेष आर्थिक मदद देने का संकेत इससे पहले सरकार ने दिया था. पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था तैयार करने का लक्ष्य सरकार ने बनाया हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लिए जाने वाले निर्णय इसी लक्ष्य को ध्यान में रख कर लिया जाएगा। आर्थिक मोर्चे पर आई परेशानी को दूर करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्यान देंगे। इसके साथ ही मौजूदा स्थिति को लेकर वे देशवासियों से संवाद स्थापित कर सरकार का रुख साफ करेंगे।
खर्च में कटौती और टैक्स में सुधार 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए विशेष आर्थिक मदद देने के बाद जिस महत्वपूर्ण निर्णय की तैयारी सरकार कर रही है. उसमे खर्च में कटौती का भी निर्णय शामिल है. अगले दो वर्षों में खर्च में कटौती कर 75 हज़ार करोड़ रुपए की बचत करने पर सरकार का ध्यान है।  सरकार ने इसके साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि कल्याणकारी योजना के लिए निधि कम नहीं होने दी जाएगी। खर्च में कटौती करने के लिए सबसे पहले मंत्री व अधिकारी के लिए विशेष रूप से जो सुविधा जरुरी नहीं है उसे सरकार खत्म करेगी। इसके साथ ह दैनिक खर्चे पर भी लगाम लगाया जाएगा।
 
तीन स्तरों पर बड़ा निर्णय लेने की तैयारी  
प्रधानमंत्री मोदी तीन स्तरों पर बड़ा निर्णय लेने की तैयारी कर रहे है. इनमे सबसे बड़ा निर्णय टैक्स सुधार होगा। नौकरी के अवसर बढ़ाने के लिए मोदी सीधे उधोग जगत से संवाद करेंगे। नौकरी जाये नहीं इसके लिए सरकार राहत के रूप में विशेष पैकेज देगी। निवेशकों से सीधे संवाद करने के साथ उधोगों के साथ भी बैठक करने की योजना प्रधानमंत्री ने तैयार की है. भूटान दौरे से पहले मोदी ने विशेष पैकेज को अंतिम रूप देने के लिए पांच बैठकें की थी.