सनकी तानाशाह ने कोरोना नियम तोड़ने वाले आरोपी को सरेआम गोलियों से भुनवाया 

प्योंग. ऑनलाइन टीम : कोरोना महामारी शुरू होने के करीब सात महीने बाद उत्तर कोरिया में संक्रमण का पहला संदिग्ध मामला सामने आया, तो तानाशाह किम जोंग उन ने साउथ कोरिया से सटे केसोंग शहर को लॉकडाउन करने का आदेश दिया था। आनन-फानन में पोलित ब्यूरो की इमरजेंसी बैठक बुलाई और कहा कि लगता है- यह क्रूर वायरस देश में घुस गया है। इसके बाद किम जोंग उन ने पूरे देश में कोरोना वायरस पर रोक के लिए कड़े नियम लगा दिए,  जिसको तोड़ने पर सरेआम मौत की सजा का प्रावधान शामिल कर लिया।

दरअसल, क्रूरता के लिए मशहूर तानाशाह किंम जोंग कोरोना संक्रमण से इतना डरा हुआ है कि हाल में अपने देश के एक युवक को इस लिए गोलियों से भुनवा दिया, क्योंकि उसने कोरोना के खिलाफ बनाये गये नियम को तोड़ा  था। हालांकि मारे गये युवक पर यह भी आरोप है कि वो चीन से तस्करी करता था। यह घटना 28  नवंबर की है।

कोरोना से किम की दहशत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि चीन से सटी सीमा पर एंटी एयरक्राफ्ट बंदूकों को तैनात कर रखा है, ताकि कोई संक्रमण लेकर उसके देश में प्रवेश न करे। ये हथियार ऐसे हैं, जिनसे लगभग एक किमी दूर किसी भी व्यक्ति को गोली मारी जा सकती है।  वहां समुद्र पर मछली पकड़ने पर भी प्रतिबंध है। स्थिति ऐसी हो गई है कि उत्तर कोरिया में रोजमर्रा के सामानों की किल्लत हो गई है। लोग देश छोड़ने के लिए मजबूर हैं।