EaseMyTrip ने लाया दौलत कमाने का बड़ा मौका, आज से खुला 510 करोड़ का आईपीओ 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : खुशखबर….वित्त वर्ष 2021 का आखिरी महीना यानी मार्च  कमाई के कई मौके ला रहा है। आईपीओ बाजार में काफी बढ़िया मौके बन रहे हैं। हर कंपनी अपने इश्यू के जरिए प्राथमिक बाजार से पैसा जुटाना चाहती है। बाजार की बढ़ी हुई लिक्विडिटी हर इश्यू को इच्छानुसार वैल्यूएशन लगाने का मौका है, क्योंकि हाल में आए आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त रिस्पान्स मिली है। इससे कंपनियों में उत्साह है। इसी मौके को भुनाने अब आज से ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग बेवसाइट Easy Trip Planners ईजी माय ट्रिप (EaseMyTrip) का IPO निवेश के लिए ओपन कर दिया गया है।

यह आईपीओ 10 मार्च तक निवेश के लिए ओपन रहेगा। 19 मार्च को शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग हो सकती है। इसी के साथ EaseMyTrip में IPO लाने वाली देश की पहली ऑनलाइन ट्रैवल फर्म बन जाएगी। कंपनी के इश्यू के एक लॉट में 80 शेयर हैं।  बता दें कि दिसंबर 2020 में खत्म 9 महीनों में EaseMyTrip की ग्रॉस बुकिंग रेवेन्यू 62 फीसदी घटकर 1220.7 करोड़ रुपए रह गया जो पिछले सलाना 3179.8 करोड़ रुपए था। इस दौरान बुकिंग वॉल्यूम भी 40.5 लाख से घटकर 17.70 लाख रह गया।  मार्च 2020 को खत्म फिस्कल ईयर में कंपनी की आमदनी 180 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 35 करोड़ रुपए का था।

 EaseMyTrip आईपीओ के बारे में जानें-

-EaseMyTrip 8 मार्च यानी आज से ओपन हो रहा है।
-इस IPO में 10 मार्च 2021 तक निवेश करने का मौका है।
– कंपनी की 510 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
– प्राइस बैंड  186-187 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
– निवेशक कम से कम 80 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
– हायर प्राइस बैंड के लिए कम से कम 14,960 रुपये की बोली लगा सकते हैं।