दक्षिणी ईरान में भूकंप के झटके

तेहरान, 23 जनवरी (आईएएनएस)| ईरान के दक्षिण में स्थित सारगाज क्षेत्र में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गई। ईरान के सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने यह जानकारी दी। दक्षिणी प्रांत होर्मोज्गन में स्थानीय समय अनुसार रात 10.53 बजे (19.23 बजे ग्रीनविच मीन टाइम) भूकंप आया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.093 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 56.866 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन से 21 किलोमीटर नीचे पाया गया।

फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

होमोज्गन प्रांत की रेडक्रॉस सोसायटी के अनुसार, संभावित नुकसान का आंकलन करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए विभिन्न टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना कर दी गईं थीं।