कोयना परिसर के साथ कोकण किनार पट्टी में भूकंप के झटके महसूस किये गए

सातारा, 23 दिसंबर – सातारा के कोयना परिसर में सोमवार की सुबह 6 बजकर 43 मिनट पर भूकंप का झटका लगा. कोयना के साथ पाटण और कोकण के किनारे पट्टों में भूकंप के झटके महसूस किये गए. इस झटके की तीव्रता 2. 8 रिएक्टर स्केल मापी गई. यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने दी. शुक्र है कि इस झटके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन भूकंप के झटके से परिसर में डर का वातावरण है.

भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. पालघर जिले के डहाणू, तलासरी में 14 दिसंबर की सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. सुबह करीब 5 बजकर 22 मिनट पर आया भूकंप 4. 8 रिएक्टर स्केल का था. 20 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. भूकंप की तीव्रता 6. 8 रिएक्टर स्केल मापी गई थी.

भूकंप का केंद्र हिंदुकुश में
इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था. 20 दिसंबर की शाम 5 बजकर 13 मिनट पर आये भूकंप में कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन नागरिकों में डर का माहौल था. भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, श्रीनगर, फरीदाबाद, हिमाचल प्रदेश के चंबा और डलहौजी, उत्तर भारत के नॉएडा, गाजियाबाद, मथुरा और मेरठ के साथ अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान में महसूस किये गए.  भूकंप का केंद्र काबुल से 245 किलोमीटर दूर था. इस वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.