नांदेड़ व यवतमाल जिले में भूकंप के झटके

नांदेड़/यवतमाल : समाचार ऑनलाईन – नांदेड व यवतमाल जिले के कुछ क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसके बाद जनता में डर व्याप्त है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3।9 मापी गई। मराठवाड़ा के हिंगोली व नांदेड़ तथा विदर्भ के यवतमाल व अमरावती में भूकंप के झटके लगे।खासकर नांदेड़ की हिमायतनगर तहसील में अधिक झटके महसूस किये गये, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकले। किनवट माहुर तथा पवना क्षेत्र में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत है।

10 घरों को नुकसान पहुंचा
शुक्रवार रात 9।15 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। किनवट तहसील में 10 घरों को नुकसान पहुंचने की खबर है। माहूर, आर्णी, महागांव व उमरखेड़ तहसीलों में भूकंप के कारण नुकसान पहुंचा। माहूर में कुछ घरों के टीन नीचे गिर पड़े व दीवारें चटक गईं। गांव के लोगों ने बताया कि घरों में लकड़ी के स्टैंड पर रखे गये बर्तन नीचे गिर पड़े
यवतमाल जिले की आर्णी तहसील के सदोबा-सावली से कुछ दूरी पर स्थित चिंचबर्डी, बारभाई, इचोरा, मालेगांव व वरुड़-उमरी गांव के लोगों ने भी झटके महसूस किये। महागांव तहसील के लोग दीवार में क्रेक आने के बाद घर के भीतर जाने से डर रहे हैं तथा जान-माल के नुकसान की आशंका से बाहर सो रहे हैं। जिला प्रशासन नुकसान का जायजा लेगा। जिलाधिकारी अजय गुल्हाने और उमरखेड़ के एसडीओ स्वप्निल कापड़नीस ने लोगों से सचेत रहने की अपील की। हालांकि इन झटकों से किसी तरह के बड़े नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है, लेकिन लोगों को एहतियात के तौर पर अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।