बाली में हिली धरती, आया 6. 3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

जकार्ता, 7 फरवरी – एक बार फिर दुनिया का बड़ा देश  भूकंप के झटके से हिल  गया है. मिली खबर के अनुसार 6. 3 तीव्रता के भूकंप के झटकों से गुरुवार को इंडोनेशिया के रिसोर्ट द्वीप बाली थर्रा गया. प्रशासन ने अब तक सुनामी को लेकर कोई  अलर्ट जारी नहीं किया है.

यह भूकंप स्थानीय समय के अनुसार बुधवार-गुरुवार के बीच रात 1. 12 बजे आया. भूकंप का केंद्र पूर्वी जावा प्रांत के 69 किलोमीटर उत्तर-पूर्व बंगकलान में समुन्द्र तल से 636 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप का केंद्र बेहद गहराई में था. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी. इसलिए सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई.