पोस्ट ऑफिस की ‘इस’ स्कीम में निवेश कर, कमाएं दोगुना लाभ, जानें   

समाचार ऑनलाइन- मोदी सरकार द्वारा हर उम्र-वर्ग के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें से पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और एनएससी योजनाएं अहम हैं. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं, किसान विकास पत्र योजना (KVP) की. छोटी बचत वालों के लिए KVP में निवेश एक महत्वपूर्ण विकल्प सिद्ध हो रहा है. क्योंकि KVP में निवेश की गई आपकी राशि 9 साल 5 महीने में दोगुनी हो जाती है.

हालांकि मोदी सरकार द्वारा  सितंबर तिमाही के लिए किसान विकास पत्र पर  ब्याज दर को घटाकर   7.6 फीसदी कर दिया गया है. बता दें कि हर तीन महीने पर इस योजना पर ब्याज दरें बदलती रहती हैं.

जानिए इस योजना से जुड़ी अहम जानकारी … 

1)     आप किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर इस योजना में निवेश कर सकते हैं. इस विकास पत्र को आप छोटे से लेकर बड़े तक के लिए भी खरीद सकते हैं.

2)     यह एक तरह का सर्टिफिकेट होता है. इसे बॉन्‍ड की तरह प्रमाण पत्र रूप में जारी किया जाता है, जिस पर सरकार आपको ब्याज देती है.

3)     इस योजना में आप अधिकतम कितना भी पैसा लगा सकते हैं. लेकिन न्‍यूनतम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए.

4)     आप इस योजना से जल्दी पैसा नहीं निकाल सकते. इसके लिए आपको कम से कम 113 महीने का इंतजार करना होगा.

5)    इस योजना से आपको नॉमिनेशन की सुविधा मिल सकती है. इसके तहत एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति को यह सर्टिफिकेट ट्रांसफर किया जा सकता है. या फिर एक पोस्‍ट ऑफिस से दूसरे पोस्‍ट ऑफिस में भी इसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन है. इन बांड को कुछ बैंकों से भी ऑनलाइन खरीदना संभव है.

visit : punesamachar.com