राष्ट्रवादी के तेज तर्रार नेता दत्ता साने की भूमिका भी संदिग्ध

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – विपक्षी दल के नेता पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से राष्ट्रवादी कांग्रेस के तेज तर्रार नेता व पिंपरी चिंचवड़ मनपा के वरिष्ठ नगरसेवक दत्ता साने की भूमिका संदिग्ध हो चली है। दो दिन पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देनेवाली पोस्ट वायरल होने के बाद साने बीती शाम विधानसभा चुनाव लड़ने हेतु इच्छुक नेताओं के साक्षात्कार कार्यक्रम से दूर रहे। जबकि वे लगातार स्पष्ट करते आए हैं कि वे इस बार भोसरी विधानसभा क्षेत्र से खुद चुनाव लड़ेंगे न कि किसी को अपना समर्थन देंगे। ऐसे में राष्ट्रवादी के साक्षात्कार कार्यक्रम में उनकी गैरमौजूदगी कुछ अलग ही इशारा कर रही है।

दत्ता साने पिंपरी चिंचवड़ मनपा में विपक्षी दल के नेता थे। हर साल नए नगरसेवक को इस पद पर मौका देने की राष्ट्रवादी की नीति के मुताबिक उन्होंने हालिया अपना इस्तीफा दिया है। हालांकि उन्होंने विधानसभा चुनाव तक उन्हें इस पद और बने रहने की मांग आला नेताओं से की थी। मगर दूसरे इच्छुकों की गतिविधियां तेज होने से पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार साने के इस्तीफे को लेकर अडिग रहे। चंद दिन पहले ही वरिष्ठ नगरसेवक नाना काटे को राष्ट्रवादी ने अपना नया गुटनेता चुना है। प्रमुख विपक्षी दल का नेता ही मनपा का विपक्षी नेता होता है। इस आधार पर काटे ही नए विपक्षी नेता होंगे, यह तय है। हालांकि पार्टी तीन माह का इंतजार करने के लिए भी तैयार न थी, यह बात निवर्तमान विपक्षी नेता साने को काफी चुभी है और वे पार्टी से कुछ खफा चल रहे हैं

हर हाल में लड़ेंगे चुनाव साने
चंद दिन की खामोशी के बाद दत्ता साने तब फिर चर्चा में आए जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देनेवाली एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हालांकि तब उन्होंने खुद को राष्ट्रवादी के साथ रहने का दावा किया। मगर उनकी पोस्ट ने राष्ट्रवादी को यह संकेत दिए कि, अगर पार्टी उनका विचार नहीं करती है तो उनके पास दूसरे विकल्प भी उपलब्ध हैं। इसके बाद उन्होंने दूसरा आश्चर्य का धक्का राष्ट्रवादी द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने हेतु इच्छुकों के साक्षात्कार कार्यक्रम में अनुपस्थित रहकर दिया। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे किसी कामवश अचानक अहमदनगर चले गए थे, जिससे साक्षात्कार में उपस्थित न रह सके। उन्होंने यह भी कहा कि वे हर हाल में भोसरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। न कि इस बार किसी को समर्थन देंगे।
इच्छुकों के साक्षात्कार संपन्न
बहरहाल राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा रविवार की शाम पिंपरी चिंचवड़ शहर में विधानसभा की तीन सीटों से इच्छुक रहे नेताओं के साक्षात्कार लिए। पिंपरी विधानसभा क्षेत्र से इच्छुक रहे पूर्व नगरसेवक शेखर ओव्हाल ने यहां जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यानाकर्षित किया। उनके अलावा पूर्व विधायक अण्णा बनसोडे, पूर्व नगरसेवक कालूराम पवार, शेखर ओव्हाल, एड. गोरक्ष लोखंडे, मौजूदा नगरसेवक राजू बनसोडे, नगरसेविका सुलक्षणा शिलवंत-धर, संदीपान झोंबाडे, सुनंदा काटे ने पिंपरी विधानसभा क्षेत्र के लिए साक्षात्कार दिए। एक अन्य इच्छुक गंगा धेंडे बीमारी के चलते अनुपस्थित रही। चिंचवड विधानसभा क्षेत्र से मनपा में विपक्षी दल के नेता विठ्ठल उर्फ नाना काटे, नगरसेवक मयूर कलाटे, मोरेश्वर भोंडवे, भाऊसाहेब भोईर, सतिश दरेकर, पूर्व नगरसेवक प्रशांत शितोले, राजेंद्र जगताप, युवक अध्यक्ष विशाल वाकडकर ने साक्षात्कार दिए। भोसरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक विलास लांडे, दत्तात्रय जगताप, पंडीत गवली ने साक्षात्कार दिए। नगरसेवक जालिंदर शिंदे, अजित गव्हाणे यहां अनुपस्थित थे। राष्ट्रवादी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल, युवा नेता पार्थ पवार, सांसद सुप्रिया सुले आदि ने साक्षात्कार लिए।