चुनाव के दौरान अब तक सवा करोड़ की शराब जब्त

पुणे : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव आचारसंहिता लागू होने के बाद से अब तक पुणे जिले के पुणे, बारामती, मावल और शिरूर इन चार लोकसभा क्षेत्रों से करीब 1 करोड़ 26 लाख रुपए का शराब जब्त हो चुका है। इनमें राज्य उत्पादन शुल्क विभाग द्वारा 16 हजार लीटर जबकि शहर और ग्रामीण पुलिस द्वारा 96 हजार लीटर शराब जब्त किया गया है। 

चुनाव आचारसंहिता का सही तरीके से पालन हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी लेने के लिए जिला प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वॉड की नियुक्ति की है। इसके अलावा सी-विजिल, ऐप पर आई शिकायत के अनुसार कार्रवाई की गई। अब तक 315 केस दर्ज किए गए हैं। इनमें गैरकानूनी रूप से शराब रखने के सबसे अधिक मामले हैं। बगैर परमिट के सभा आयोजित कर करने के मामले में दो केस दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी जिला प्रशासन की तरफ से दी गई। सबसे अधिक मामले गैरकानूनी रूप से शराब बिक्री मामले में दर्ज की गई है। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, जिला प्रशासन, शहर और ग्रामीण पुलिस और फ्लाइंड स्क्वॉड द्वारा गैरकानूनी रूप से शराब के स्टॉक पर कार्रवाई की गई।