नाना पटोले सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज, काउंटिंग के दौरान किया था विवाद 

नागपुर : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के दौरान नागपुर के काउंटिंग सेंटर पर वाद विवाद करने के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । नाना पटोले के साथ कांग्रेस के अन्य 3 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है ।

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव का परिणाम 23 मई को घोषित किया गया । इस चुनाव में कांग्रेस के नाना पटोले नागपुर में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री  नितिन गड़करी के खिलाफ चुनाव मैदान में थे । इस चुनाव में नितिन गड़करी ने भारी मतों से जीत हाशिल की ।

कलमना पुलिस ने केस दर्ज किया

काउंटिंग के दौरान नागपुर के काउंटिंग सेंटर पर हुए वाद विवाद मामले में जिलाधिकारी कार्यालय में की गई शिकायत कलमना पुलिस ने केस दर्ज किया है । पुलिस ने नाना पटोले सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता अभिजीत वंजारी, नगरसेवक बंटी शेलके और प्रशांत पवार के खिलाफ केस दर्ज किया है । पटोले सहित अन्य पर आईपीसी 188 और महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 135 के अनुसार केस दर्ज किया गया है. ।